राजनांदगांव

पशुक्रूरता का फरार आरोपी गिरफ्तार
11-Jul-2024 3:47 PM
पशुक्रूरता का फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 जुलाई। पशुक्रूरता के 6 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपीको गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार 24 दिसंबर 2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि सोमनी से एक लाल रंग  की टाटा कंपनी की ट्रक में मवेशी को ठूंस-ठूंसकर भरकर नागपुर महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर भाजपा कार्यालय के पास मेन रोड राजनांदगांव में नाकाबंदी किया। वाहन का चालक पुलिस को दूरसे देखकर वाहन को खड़ा कर भाग गया। 

ट्रक में लगे तालपत्री को हटाकर देखने पर 38 नग गाय, बछडा, बछिया को ठूंस-ठूंसकर क्रूरतापूर्वक बिना हवा, पानी व चारा के ट्रक में भरा जाना पाया गया, जिस पर ट्रक के चालक के विरूद्ध अप.क्र. 934/23 धारा 4, 6, 10  छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवरण अधिनियम 1960 की धारा 11 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली राजनांदगांव से टीम गठित कर फरार आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। मुखबीर की सूचना पर 10 जुलाई को आरोपी शशिकांत साहू निवासी बाढ़ गंगा इंदौर मप्र को पता तलाश कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी घटना के बाद से लगातार 6 माह से फरार चल रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news