राजनांदगांव

सरकार पर साय की पकड़ नहीं- मरकाम
11-Jul-2024 3:56 PM
सरकार पर साय की पकड़ नहीं- मरकाम

 राज्य की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे, भाजपा नेताओं की खींचतान मंत्रिमंडल विस्तार में देरी की वजह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 जुलाई। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर सरकार में पकड़ बनाने में नाकाम होने का आरोप लगाते कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है। प्रदेश में हत्याएं, डकैती, लूटपाट जैसे आपराधिक मामलों में वृद्धि हो गई है।  आठ माह पुरानी साय सरकार का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है।  उन्होंने कहा कि  छत्तीसगढ़ की जनता के उम्मीद पर भाजपा सरकार खरा उतरने में असफल साबित हो रही है।

गुरुवार को राजनांदगांव के एक दिनी दौरे पर पहुंचे  पूर्व अध्यक्ष मरकाम ने कहा कि वह कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिवार में हुई शोक में सांत्वना देने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साय सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी की वजह के पीछे भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान है।

उन्होंने  इशारे में कहा कि साय सरकार का मंत्रिमंडल सबसे कमजोर है, क्योंकि नए नवेले विधायकों को मंत्री बना दिया गया, जो कि अपना प्रभाव छोडऩे में नाकाम हो गया।

 श्री मरकाम ने कहा कि नगरीय निकायों मेंं हो रहा परिसीमन के पीछे भाजपा सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के इरादे से कर रही है। कांग्रेस न्यायालय के शरण में जाकर परिसीमन की प्रक्रिया को लेकर चुनौती देगी।

उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार  जैसी घटना से साय सरकार की नाकामियां सामने आई है। इससे साफ होता है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। शराब के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्व जुटाने को प्राथमिकता में रखते हुए साय सरकार ने दुकानें बढ़ाने की दिशा में प्रयास शुरू किया है। इससे साय सरकार के चाल-चरित्र का अंतर साफ जाहिर होता है।

 इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मरकाम से सर्किट हाउस में मुलाकात की। भेंट करने वालों मं प्रमुख रूप से महापौर हेमा देशमुख, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, कुलबीर छाबड़ा, जिलाध्यक्ष भागवत साहू, पीसीसी महामंत्री आफताब आलम, शाहिद भाई, रूबी गरचा, मन्ना यादव, नरेश शर्मा, माया शर्मा व आसिफ अली समेत अन्य लोग शामिल थे।

ऑफताब को दक्षिण रायपुर से उम्मीदवार बनाने की मांग

मरकाम के प्रवास के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने  एआईसीसी के पूर्व सदस्य ऑफताब आलम को रायपुर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाने की मांग की। कांग्रेस नेता कुतबुद्दीन सोलंकी ने खुले तौर पर आलम को राजनांदगांव से रायपुर दक्षिण ले जाकर चुनाव लडऩे के लिए मौका देने की मांग की। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में बाहर से आकर प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ते रहे हैं, ऐसे में आलम को टिकट दिया जाना पूरी तरह से न्यायसंगत होगा। आलम को उम्मीदवार बनाने की मांग के दौरान अन्य कांग्रेसियों ने भी सोलंकी का समर्थन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news