राजनांदगांव

शराब दुकान में नौकरी लगाने पूर्व अफसर ने दो दर्जन युवाओं से लिए पैसे, शिकायत
11-Jul-2024 4:06 PM
शराब दुकान में नौकरी लगाने पूर्व अफसर  ने दो दर्जन युवाओं से लिए पैसे, शिकायत

कलेक्टर-एसपी से मिले पीडि़त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 जुलाई। आबकारी विभाग के पूर्व लोकेशन आफिसर अमित मिश्रा के खिलाफ रोजाना नई शिकायतें सामने आ रही है। अब मिश्रा के खिलाफ दो दर्जन युवाओं ने शराब दुकान में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पीडि़तों ने कलेक्टर और एसपी को लिखित में शिकायत की है।

अमित मिश्रा का नाम पिछली सरकार में अवैध शराब बिक्री को लेकर मनमानी करने के चलते सुर्खियों में आया था। मिश्रा पर जातिगत गाली-गलौज करने के मामले में भी एक कार्रवाई हुई है। हालांकि उसे जमानत मिल गई है।  अब 24 युवाओं ने कलेक्टर और एसपी से मिश्रा की हरकतों को लेकर शिकायत करते न्याय की गुहार लगाई है।

  बताया जाता है कि पूर्व लोकेशन आफिसर मिश्रा का आबकारी विभाग में काफी दबदबा रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में अफसरों के शह पर वह खुलेआम शराब के अवैध धंधे से मिले रकम को इधर-उधर करता था। सरकार बदलते ही उसके खिलाफ नए मामले सामने आ गए हैं।

24 युवाओं ने आरोप लगाया कि सुरक्षागार्ड और कैशियर ग्रुप में काम देने के एवज में 24 शिक्षित बेरोजगारों से 40 से 50 हजार रुपए लिए हैं। दो माह से उन्हें पारिश्रमिक भी नहीं मिला है। इसके बाद युवाओं ने मिश्रा के कारगुजारियों को लेकर प्रशासन से शिकायत की है। 

गौरतलब है कि मिश्रा के विरूद्ध शराब दुकान के एक सेल्समैन ने जातिसूचक गाली-गलौज और मारपीट करने की शिकायत की थी। सोमनी पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। बाद में उसे जमानत मिल गई। इसी तरह आबकारी विभाग की 3 महिला अधिकारियों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया था। उसकी भी जांच होने के बावजूद अपराध दर्ज नहीं किया गया। इससे परे सागर सोनी, अक्षय नेताम, मुन्ना यादव समेत दो दर्जन कर्मियों ने लिखित शिकायत मिश्रा के द्वारा लिए गए पैसे की जानकारी को सामने लाया है। मिश्रा के खिलाफ लगातार विभागीय स्तर पर शिकायतें हो रही है, लेकिन पुलिस कार्रवाई से बच रही है।

इस संंबंध में सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक ने  ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  को बताया कि प्रार्थियों का बयान लिया जा रहा है। जांच के पश्चात उचित कार्रवाई होगी। 

आईजी कार्यालय की मामले में नजर

शिक्षित बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर पैसा लेने के मामले में आईजी कार्यालय की पैनी नजर है। बताया जा रहा है कि आईजी दीपक झा ने अमित मिश्रा को लेकर की गई शिकायत की पड़ताल अपने स्तर पर की है। उन्होंने अपने मातहत अफसरों से मामले की विस्तृत जानकारी मांगी है।  आईजी झा निष्पक्ष जांच के पक्ष में है।

ज्ञात हो कि आईजी झा ने पिछले दिनों अपने रेंज के खैरागढ़ जिले के एक पुलिस निरीक्षक को कोताही बरतने के मामले में लाईन अटैच कर दिया था। ऐसे में मिश्रा के विरूद्ध लगे आरोपो की उचित जांच नहीं करने पर आईजी कड़ा रूख अख्तियार कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news