राजनांदगांव

कुपोषण की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
12-Jul-2024 3:22 PM
कुपोषण की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

राजनांदगांव, 12 जुलाई। जिले में कुपोषण को जड़ से खत्म करने और सुपोषित बच्चा बनाने के पोठ्ठ लईका पहल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस संबंध में मानपुर परियोजना में जमीनी स्तर पर काम कर रहे स्वास्थ्य एवं पोषण सेवा प्रदाताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनआरएलएम, विहान, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास के कार्यकताओं, एएनएम, मितानिनों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि कुपोषण एक गंभीर अभिशाप है। यह समाज के विकास के लिए बड़ी बाधा है। स्वस्थ्य बच्चा होने से स्वस्थ्य समाज की संरचना को मजबूती मिलेगा। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिले के अंतर्गत कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए पोठ्ठ लईका पहल चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए अपनी सहभागिता देनी है। प्रशिक्षण में शामिल सभी कर्मचारियों को उन्होंने इस दिशा में सार्थकता के साथ कार्य करने कहा। परियोजना अधिकारी अर्चना के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि रीमा, दिव्या, विनोद कुमार केवट, भरत साहू उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news