राजनांदगांव

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया
12-Jul-2024 4:38 PM
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई।
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। वहीं चोरी का सामान को खरीदने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने पकड़ा है। इसके अलावा चोरी गए सामानों को जब्त किया गया।

थाना डोंगरगांव 10 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधि. डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव, निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्रों में जुआ, शराब, चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम  आरी निवासी भरत शर्मा ने  रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक माह पूर्व से ही ग्राम आरी-कोनारी में शीतला मंदिर के पास राकेश देवांगन के काम्प्लेक्स में किराये पर गतिमान  इलेक्ट्रिकल एंड रिपेयरिंग के नाम से इलेक्ट्रिक दुकान संचालन कर रहा है। रोज की तरह ही 24 जून की रात्रि करीबन 9.30 बजे दुकान बंद कर घर आ गया। 

दूसरे दिन 25 जून को सुबह करीबन 7बजे राकेश देवांगन द्वारा फोन से सूचना दिया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान पहुंचा और लोमेश पटेल एवं धनंजय शर्मा के साथ दुकान के सामने देखा तो ताला टूटा हुआ एवं शटर आधा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे इलेक्ट्रिक सामान बिखरा हुआ था। समानों को उठाकर सही जगह रखे एवं चेक करने पर पता चला कि 30 सिंलिंग फैन, 3 होम थियेटर, 2 स्पीकर बॉक्स, 4 एम्प्लीफायर, 20 डीटीएच केबल, 9 डीटीएच बॉक्स, 2 टीवी ओनिडा कंपनी की 32 इंची, 01-02 टीवी क्राउन कंपनी की 21 इंच, 9 किसान टार्च, 10 छोटा टार्च, 3 चार्जिंग पंखा, 50 लाईटर, 20 9 वाट बैटरी, 12 पेचकस, 10 लाईट, 2 डीटीएच छतरी, 20 थ्री पिन लीट वायर, 3 मेगाफोन, 20 फेनराड, 20 कॉपर वायर, 20 लुज वायर  कुल कीमती करीबन 72 हजार रुपए का सामान नहीं था। 24 और 25 जून की दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोर द्वारा शटर का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश क दुकान में रखे उक्त सामानों को चोर कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तिलईरवार निवासी खिलेन्द्र उर्फ बंटी द्वारा इलेक्ट्रिक सामान को फक्कीटोला के किसी व्यक्ति के पास बिक्री किया है। सूचना पर ग्राम तिलईरवार पहुंचकर संदेही आरोपी खिलेन्द्र की पतासाजी किया, जो घर पर मिला। जिससे पूछताछ किया गया। पूछताछ में अपने साथी सूरज कोसरे, राकेश निर्मलकर एवं राकेश साहू के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया और चोरी किए गए सामन को ग्राम फक्कीटोला निवासी लक्ष्मीनारायण साहू के घर में ले जाकर बेचना बताया। फक्कीटोला पहुंचकर लक्ष्मीनारायण साहू के संबंध में पतासाजी कर पूछताछ किया गया। 

लक्ष्मीनारायण साहू के घर तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान चोरी गए समानों में से 16 सीलिंग फैन, 18 पंखे का ब्लेड, 2 टीवी, एक होम थियेटर, 2 स्पीकर बॉक्स, 3 एम्पीफायर, 9 रेचार्रेबल टार्च, 15 बंडल वायर, 9 थ्रीपिन एवं 13 डिजिटल केबल वायर को बरामद किया गया है। 9 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में जब्त सामान एवं आरोपी को लेकर थाना डोंगरगांव आया। 

10 जुलाई को मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी लक्ष्मीनारायण साहू अपने घर पर है एवं कहीं बाहर भागने की फिराक में है व जाने की तैयारी कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ  पहुंचकर  ग्राम फक्कीटोला घेराबंदी कर दबिश दिया। आरोपी लक्ष्मीनारायण साहू घर पर ही मिला, जिसे पूछताछ करने पर चोरी का ईलेक्ट्रानिक सामान आरोपीगण से खरीदना जुर्म स्वीकार किया, जिसे प्रकरण में गिरफ्तार की मंशा से अवगत कराकर 10 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news