राजनांदगांव

एनएसयूआई ने निकाली मशाल रैली
13-Jul-2024 3:25 PM
एनएसयूआई ने निकाली मशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई।
नीट परीक्षा के पेपर लीक होने के खिलाफ एवं नीट परीक्षा पुन: करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष अमर झा के नेतृत्व में 11 मार्च को विशाल मशाल मार्च निकालकर नीट के छात्रों के साथ न्याय की मांग की। 

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी राजनांदगांव अमित शर्मा ने कहा कि हालत यह है कि परीक्षा पे चर्चा करने वाले नरेन्द्र मोदी पेपर लीक के मामले में मौन धारण कर बैठे हैं। भाजपा मोदी सरकार साफ.-सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती। आज युवाओं के भविष्य के सामने भाजपा सरकार  सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो चुकी है। छात्र अपना कीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लडऩे में गंवा रहे हैं और मजबूर मोदी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं।

भाजपा राज में शिक्षा का ढांचा माफियाओं-भ्रष्टाचारियों का हो चुका है। चाटुकार किस्म के अयोग्य लोगों के हाथ में देश की शिक्षा और बच्चों का भविष्य सौंप देने की राजनीतिक जिद और अहंकार का परिणाम पेपर लीक है।

मोदी सरकार ने देश के बच्चों के भविष्य के साथ धोखा किया है और धांधली को छुपाने का प्रयास कर रही है।
जिलाध्यक्ष अमर झा ने कहा कि लाखों  बच्चों का भविष्य खराब करने वाले प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे। नीट पीजी परीक्षा रद्द हो गई। घर से दूर रहकर एक टाइम खाना खाकर पढ़ाई करने वालों का दर्द भाजपा सरकार नहीं समझेगी, जब पेपर लीक होता हैं तो उन छात्रों के दिलों में क्या बीतती होगी। जिनके माता-पिता पूरीरात गाड़ी चलाकर अपने बच्चें को परीक्षा सेंटर पहुंचाते हंै। 

इस दौरान अमित शर्मा, अमर झा, आदित्य वैष्णव,  अमन उजवाने, उज्जवल निर्मलकर, मोहित कोचरे, वासुदेव साहू, साहिल वर्मा, मयंक साहू, वेदांश शर्मा, सागर यदु, शशांक डोंगरे, निर्मल द्विवेदी और एनएसयूआई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news