राजनांदगांव

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के लिए तिथि निर्धारित
13-Jul-2024 3:35 PM
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के लिए तिथि निर्धारित

राजनांदगांव, 13 जुलाई। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर  एस. जयवर्धन के निर्देशन और मार्गदर्शन में आमजनता की समस्याओं को सुनने और शिविर स्थल पर ही निराकरण करने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर आमजनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही शिविर स्थल पर ही निराकरण करने की कार्रवाई करेंगे।  

शिविर का आयोजन जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। निर्धारित तिथि और स्थान के अनुसार विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर के मदनवाड़ा में 20 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 16 अगस्त को मानपुर के ग्राम पंचायत भर्रीटोला में, 14 सितंबर को मानपुर के ग्राम पंचायत खडग़ांव में, 27 सितंबर को मोहला के ग्राम पंचायत भोजटोला में,  18 अक्टूबर को मानपुर के ईरागांव में,  26 अक्टूबर को मोहला के मोहभट्टा में, 8 नवंबर को मानपुर के ग्राम पंचायत ढब्बा में, 13 दिसंबर को मानपुर के ग्राम पंचायत हथरा में, 27 दिसंबर को मोहला के ग्राम पंचायत दनगढ़ में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र खुज्जी के अंतर्गत 26 जुलाई को ग्राम पंचायत चिल्हाटी में, 24 अगस्त को ग्राम पंचायत आमाटोला में एवं 29 नवंबर को ग्राम पंचायत भनसुला में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन सुबह 10 से  अपराह्न 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news