राजनांदगांव

मदनवाड़ा के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
13-Jul-2024 3:37 PM
मदनवाड़ा के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई।
मदनवाड़ा में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक स्व. विनोद चौबे समेत 29 पुलिस कर्मियों को महापौर हेमा देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने ठा. प्यारेलाल चौक स्थित शहीद चौबे की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद स्व. चौबे की धर्मपत्नी श्रीमती रंजना चौबे, पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, एसपी मोहित गर्ग शामिल थे। 

इससे पहले महापौर श्रीमती देशमुख पुलिस लाईन स्थित रक्षित केन्द्र में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर  शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सांत्वना दी एवं शहीद दिवस पर छात्र युवा मंच द्वारा नगर निगम सभागृह टाउन हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरो से महापौर एवं आयुक्त ने मुलाकात कर शहीद जवानों के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि 12 जुलाई 2009 को मदनवाड़ा के जंगलों में वीर पुलिस जवानों ने अपने प्राणों की परवाह न कर नक्सलियों से लोहा लेते पुलिस अधीक्षक शहीद विनोद चौबे एवं उनकी टीम के पुलिसकर्मी शहादत को प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि एसपी शहीद विनोद चौबे छत्तीसगढ़ के नक्सल आपरेशन में शहादत होने वाले देश के पहले आईपीएस अधिकारी थे, जो नक्सली मुठभेड़ शहीद हुए। उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। स्व. चौबे सहित 29 जवान शहीद हुए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news