दुर्ग

मेधावी बच्चों का सम्मान
14-Jul-2024 1:59 PM
मेधावी बच्चों का सम्मान

विधायक ने बांटे 37 चैम्पियंस को सर्टिफिकेट और मेडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 जुलाई।
शासकीय हाई स्कूल कैंप-2 भिलाई में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी 11 और खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 26 विद्यार्थी विधायक रिकेश सेन के हाथों पुरस्कृत हुए। 

शनिवार को श्री सेन ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप उत्साहवर्धन के लिए तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और विधायक रिकेश सेन द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया। 

ज्ञात हो कि वैशाली नगर विधानसभा के सभी स्कूलों में ऐसे गरिमामय आयोजन कर मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाना है।
 जिस शासकीय स्कूल से विधायक रिकेश सेन ने स्वयं शिक्षा प्राप्त की थी, उसी से शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आगाज किया गया है। कार्यक्रम में विधायक ने बच्चों से आह्वान किया कि वर्तमान सत्र में दसवीं के सभी 56 बच्चे 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शाला, शिक्षकों और अपने माता-पिता को और भी गौरवान्वित अवश्य करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग दुर्ग डीएमसी सुरेन्द्र पांडेय ने की, वहीं विशेष अतिथि वार्ड पार्षद विनोद चेलक रहे। 

कार्यक्रम में भाजपा नेता त्रिलोचन सिंह, लतेल यादव, शिवकुमार पटेल, अकबर खान, शेख शमीम, प्रदीप गुप्ता, अवतार सिंह एवं शाला परिवार से श्रीमती वीणा गोडिय़ाल, सुरेश कामड़े, नागार्जुन सावलकर, खिल्लन शर्मा, सुधा गौर, दामिनी साहू एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का संचालन ठाकुर राम यादव और डोमार सिंह गुरुपंच वरिष्ठ व्याख्याता ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान शासन की योजना के तहत एक पेड़ मां के नाम से संबंधित पौधारोपण भी अतिथियों द्वारा शाला प्रांगण में किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news