राजनांदगांव

रिटायर्ड कर्मचारी के घर से नगदी समेत सामान पार
14-Jul-2024 3:00 PM
रिटायर्ड कर्मचारी के घर से नगदी समेत सामान पार

परिवार शादी में शामिल होने बाहर गया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई।
शहर के महेश नगर इलाके में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्मचारी के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगदी रकम समेत अन्य सामान को पार कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के कौरिनभाठा महेश नगर के रहने वाले रिटायर्ड कर्मचारी संतोष श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ दुर्ग में अपनी भांजी के शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। सात जुलाई को परिवार दुर्ग चला गया था। नौ जुलाई को श्रीवास्तव सुबह राजनांदगांव से फिर दुर्ग गए। उन्हें पड़ोसी द्वारा मकान के मुख्य दरवाजे में ताला टूटने की जानकारी दी गई। घर आकर देखने पर घर का सामान बिखरा था। पांच हजार नगदी, चांदी के जेवरात एक थाली 20 तोले का, 2 चांदी की प्लेट तथा छोटी कटोरी-गिलास-चम्मच एवं भगवान गणेश की मूर्ति समेत सीसीटीवी कैमरे के डिवाईस को भी चोर चोरी कर ले गया। इस तरह चांदी लगभग 40-45 तोला चोरी हो गया। जिसकी कीमत लगभग 27 हजार एवं नगदी रकम 5 हजार एवं चांदी की मूर्ति कीमती 11 हजार रुपए कुल कीमत 43 हजार रुपए की चोरी हुई है। बसंपतुर पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामले को जांच में लिया है।

छात्रावास कर्मचारी के घर चोरी
इधर मोहला-मानपुर जिले के खडग़ांव थाना क्षेत्र के ग्राम मरापीटोला के एक मकान में अज्ञात चोर ने घुसकर सोने-चांदी के जेवरात को पार कर दिया। प्रार्थी रोशन कुमार मंडावी ने खडग़ांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि उसकी मां ललिताबाई कन्या छात्रावास हथरा में चपरासी के पद पर कार्यरत है, जो दिन में 10 बजे छात्रावास जाती है और शाम 4 बजे वापस घर आती है। 10 जुलाई को करीबन 11 बजे मैं अपनी पत्नी गंगाबाई के साथ ग्राम डौंडी गए थे। 12 जुलाई को सुबह 8 बजे घर वापस आए, घर कमरा में लगे ताला को खोलने लगे तो दरवाजा का ताला लगाने वाला कब्जा निकला हुआ था। कमरा अंदर देखा तो दीवान का सामान बिखरा हुआ था। लोहे के आलमारी की चाबी आलमारी में लगा हुआ था और अंदर छोटा लॉकर खुला था। लॉकर में रखे 3 सोने का मंगलसूत्र, पहला मंगल सूत्र में 10 सोने की पत्ती, दूसरा मंगल सूत्र में 2 सोने का लॉकेट, तीसरा मंगलसूत्र में एक बड़ा सोने का लॉकेट जिसमें 6 सोने का गोल मोतीदाना लगा हुआ था। कीमती 30 हजार रुपए एवं 2 जोड़ी चांदी की पायल, 7 चांदी की बिछिया, 3 चांदी की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी के पहुंची कीमती करीब 9 हजार रुपए। 

इस तरह कुल 39 हजार रुपए की चोरी हुई है। पुलिस शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news