राजनांदगांव

नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए परीक्षा
14-Jul-2024 3:00 PM
नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 14 जुलाई।
प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए व्यापमं द्वारा रविवार को सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे तक 6 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई।
 परीक्षा में  जिले में 2506 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले  प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस जैसे अन्य दस्तावेज दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया गया। 

रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर तक परीक्षा दिलाने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी भी दिखाई दिए। वहीं कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे में मायूसी  व संशय के भाव भी नजर आए। इधर अधिकांश परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा को लेकर उत्साहित नजर आए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news