राजनांदगांव

रक्तदान जीवनदान के समतुल्य है- मधुसूदन
15-Jul-2024 2:50 PM
रक्तदान जीवनदान के समतुल्य है- मधुसूदन

 पूर्व सांसद ने रक्तवीरों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जुलाई। छात्र युवा मंच राजनांदगांव एवं नगर पालिक निगम राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में संस्कारधानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर की जनता के लिए नि:शुल्क सिकलसेल, हिमोग्लोबिन, बीपी, शुगर जॉच हेल्थ कैंप भी आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन नगर पालिक निगम राजनांदगॉव के परिसर में स्थित टाउनहॉल में प्रात: 8 से दोपहर 3.30 बजे तक किया गया। जिसमें रक्तवीरों ने 56 यूनिट रक्तदान किया।

इस रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने रक्तदान कर रहे रक्तवीरों के बीच मौजूद रहकर उनका हॉलचाल जाना और रक्तवीरों का उत्सावर्धन किया तथा उन्हें अपने करकलमों से सम्मानित भी किया। उन्होंने आयोजन के लिए नि:शुल्क सेवा देने वाले जिला स्वास्थ्य विभाग, बिलासा ब्लड बैंक राजनांदगॉव एवं मेडिकल कॉलेज राजनांदगॉव की टीम का आभार प्रदर्शित किया। साथ ही आयोजक मंडल छात्र युवा मंच परिवार एवं नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा जनहित में आयोजित इस रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की प्रशंसा करते रक्तदान को जीवनदान के समतुल्य बताया।

रक्तदान शिविर में अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सहित रमेश पटेल, खूबचंद पारख, नीलू शर्मा, सचिन बघेल, नागेश यदु, संतोष खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल, समीर गजभिये, आलोक बिंदल, सूरज बुद्धदेव, प्रियंक सोनी, प्रशांत गुप्ता, अजीत जैन, हेमलाल साहू, लिकेश्वर सिन्हा, चंद्रभान जंघेल, अगेश्वर वर्मा, कृष्णकांत साहू, लोकेश बारापात्रे, सुरेश साहू, नोमेश वर्मा, हेमा साहू, बबीता साहू, अभिषेक गुप्ता, हेमा देशमुख, किशुन यदु, शिव वर्मा आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news