राजनांदगांव

युगांतर में बहुप्रतीक्षित मैथ्स लैब का उद्घाटन
16-Jul-2024 2:20 PM
युगांतर में बहुप्रतीक्षित मैथ्स लैब का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई।
युगांतर पब्लिक स्कूल में संस्था के चेयरमैन विनोद सदानी, निदेशक (अकेडेमिक्स) अजय सिंगी, अखराज कोटडिया, नरेंद्र कोटडिया के कर कमलों द्वारा बहुप्रतीक्षित मैथ्स लैब का उद्घाटन हुआ। 

इस लैब के जरिये विद्यार्थी विभिन्न बहुआयामी वस्तुओं का उपयोग करते पाइथागोरस थ्योरम, त्रिकोणमिति, ज्योमेट्री की कांप्लेक्स कॉन्सेप्ट्स को आसान करने के विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से उच्च स्तरीय मैथ्स को सरल बनाने के तरीके सीखेंगे। 

इसी तरह विद्यार्थियों को इसमें विभिन्न मॉडल के सहयोग से कठिन संकल्पनाओं को सरल बनाने के तरीके सीखने में मदद मिलेगी। कक्षा के अंदर पुस्तकों में पढ़े जाने वाले मैथ्स विषय को दैनिक जीवन में नियमित दिनचर्या में प्रयुक्त होने वाले टीचिंग एड के साथ जोड़ते उन्हें रुचिकर बनाने के विभिन्न माध्यम इस लैब में मुहैया कराए गए हैं। यही नहीं इसकी मदद से विद्यार्थी विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से मैथ्स को रुचिकर बनाने के तरीके सीखेंगे। लैब में क्षेत्रफल, आयतन, भिन्न एवं दशमलव से शुरू करते इंटीजर बेस्ड क्वेश्चंस तक की भूमिका रहेगी।

मैथ्स के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस सन्दर्भ में बताया कि यह प्रयोगशाला समस्त विद्यार्थी तथा शिक्षकों के लिए अत्यधिक उपयोगी रहेगी। विद्यार्थियों के लिए इसका प्रयोग निश्चित ही मैथ्स विषय को सरल बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान निभाएगा। विद्यार्थी लर्न बाय फन मेथडोलॉजी के साथ रियल लाइफ एग्जांपल्स को लेते मल्टी डिसीप्लिनरी अध्ययन अध्यापन को प्रोत्साहित करने के तरीके सीखेंगे। विद्यार्थी एफएलएन मल्टीपल इंटेलिजेंस एवं इंटरडिसीप्लिनरी अप्रोच पर भी फोकस रहेंगे। ब्रेनस्टॉर्मिंग मेथड तथा आर्ट ऑफ क्वेश्चनिंग के फायदों पर ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से एक्टिविटीज करवाई जाएगी। 

युगांतर में नित् नए नवाचारों के प्रयोग पर बल दिया जा रहा है। जिससे विद्यार्थीगण कठिन से कठिन मैथ्स को सरलता से समझ सकें। इस मैथ्स लैब के उद्घाटन से विद्यार्थी और उनके पालक अत्यंत हर्षित हैं। 

इस अवसर पर अपने बधाई संदेश में संस्था के सेक्रेटरी विनय डड्ढा, निदेशक (अकेडेमिक्स) सुशील कोठारी, प्राचार्य मधु पी. चौधरी, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने कहा कि मैथ्स विषय को रोचक बनाने यह प्रयोगशाला महत्तवपूर्ण भूमिका निभाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news