दुर्ग

सामान्य सभा की बैठक में सफाई पर चर्चा, सुझाव मांगे
16-Jul-2024 2:58 PM
सामान्य सभा की बैठक में  सफाई पर चर्चा, सुझाव मांगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 16 जुलाई। सोमवार को नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि, महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, एम.आई.सी. सदस्यगण, नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षदगणों, नगर निगम के प्रमुख अधिकारीजन उपस्थित हुए।

नगर निगम भिलाई के सभागार में 11 बजे सामान्य सभा की शुरूआत हुई। जिसमें सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा सफाई से संबंधित पूर्व निर्धारित एजेण्डा क्रमांक 2 से 16 तक सफाई से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

एम.आई.सी. सदस्य, पार्षदगण, नेता प्रतिपक्ष, महापौर शहर की सफाई कैसे और व्यवस्थित हो इसके संबंध में अपने सुझाव एवं विचार रखें। सफाई संबंधित विषयों पर सारगर्भिक चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत यह प्रस्ताव पारित किया गया कि अभी वर्तमान में पूर्व एजेंसी से कार्य कराते हुए नयी एजेंसी के लिए निविदा जारी की जावे। हमारा भिलाई नगर साफ सुथरा और व्यवस्थित हो इसलिए निगम के 25 प्रतिशत पार्षदगणों की एडवाईजरी कमेटी बनायी जाएगी। जिसमें सेक्टर क्षेत्र के भी पार्षदगण होंगे। सभी लोग मिलकर निर्णय लेगे उसके आधार पर सफाई के लिए आने वाली एजेंसी से कार्य लिया जायेगा। उन्हीं के सुझाव पर आगामी सफाई संबंधी अनुबंध होगा, प्रस्ताव पारित किया गया।

एजेण्डा क्रमांक 19 पेयजल के विषय पर भी पार्षदगणों ने अपना विचार रखा। पेयजल की पूर्ति सभी नागरिकों तक प्रर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति हो इस पर भी सत्ता पक्ष एवं प्रतिपक्ष दोनों पक्षों के तरफ से विचार-विमर्श किया गया। यह निर्णय लिया गया कि टंकियों को जोडऩे के लिए जो प्रस्ताव सदन के सामने रखे गये है, उसकी स्वीकृति प्रदान की गई। यह भी निर्णय लिया गया कि पेयजल से संबंधित आगामी बैठक रखी जाए, जिसमें सभी पार्षदगण अपने अपने वार्ड के पेयजल की प्रतिपूर्ति  के संबंध में चर्चा करेंगे।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news