राजनांदगांव

राजनांदगांव को मिला इंटरसेप्टर वाहन
16-Jul-2024 4:01 PM
राजनांदगांव को मिला इंटरसेप्टर वाहन

ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर होगी नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई।
पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा आबंटित नए इंटरसेप्टर वाहन को पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा राजनांदगांव रेंज द्वारा एसपी मोहित गर्ग की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन अत्याधुनिक मशीनों से लैस है। स्पीड लेजर गन, लेजर एवं इन्फ्रारेड तकनीक में कार्य करती है। यह सडक़ पर तेज गति से चलने वाले वाहनों को 500 मीटर की दूरी से कैप्चर कर लेती है। जिससे ओव्हर स्पीड चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने में सहायक होगी। साथ ही इंटरसेप्टर वाहन में एक साथ अन्य कई विशेषताएं हैं। जैसे  स्पीड राडार गन से निर्धारित गति से तेज चलने वाले वाहनों की गति मापन, ब्रीथ एनालाईजर से नशे में वाहन चलाने की जांच, सर्विलांस कैमरा से वाहनों की निगरानी, प्रकाश तीव्रता मापन यंत्र से वाहनों की तेज हेड लाईट्स की जांच, ग्लास पारदर्शिता यंत्र से वाहन के ग्लास की पारदर्शिता मापने, ध्वनि मापक यंत्र से वाहन में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज मापने एवं  पीए सिस्टम यंत्र से सुगम यातायात प्रबंधन के दिशा-निर्देश शामिल है। 

इंटरसेप्टर वाहन की मदद से अब यातायात पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई करेगी। यातायात पुलिस की आम लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करे, ओव्हर स्पीड एवं शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, नियंत्रित गति में वाहन चलाए एवं सुरक्षित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news