राजनांदगांव

शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
16-Jul-2024 4:06 PM
शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई।
जनपद पंचायत अं. चौकी के सभाकक्ष में ओडी प्लस मॉडल के स्थायित्व को बनाए रखने हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में आए शिक्षा विभाग से शिक्षकगण, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर, स्वास्थ्य विभाग का एक दिवसीय कार्यशाला परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन हेमंत ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अं. चौकी प्रियंवदा रामटेके द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल, आंगनबाड़ी एवं समूह में ओडीएफ प्लस मॉडल स्वच्छता से संबंधित बच्चों में स्वच्छता जागरूकता की जानकारी प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे प्रत्येक घर, प्रत्येक गांव, प्रत्येक स्कूल, प्रत्येक पंचायत खुले में शौच मुक्त की स्थिति के साथ-साथ खुले में कचरा मुक्त ग्राम व पंचायत बनाने के दायित्व को साकार किया जा सकें। साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसके धीवर द्वारा स्वच्छता पर चर्चा करते शिक्षा विभाग के माध्यम से स्वच्छता जागरूता फैलाने प्रत्येक शनिवार को बच्चों के माध्यम से स्वच्छता रैली, स्वच्छता सत्र का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), विकासखंड समन्वयक, वाटर एड जिला समन्वयक राजू राठौर द्वारा स्कूल के ऊपर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news