दुर्ग

भारती विवि में विशेष अतिथि व्याख्यान
17-Jul-2024 2:13 PM
भारती विवि में विशेष अतिथि व्याख्यान

दुर्ग, 17 जुलाई। भारती विवि, दुर्ग के प्रबंध विभाग के तत्वावधान में विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का विषय ‘शोध समस्या की पहचान और शोध पत्र लेखन’ था। 

इस वेबिनार में डॉ.अल्का अग्निहोत्री, सह-प्राध्यापक व्यवसाय विभाग, गलगोटियास विवि, ग्रेटर नोएडा, ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। डॉ. अलका अग्निहोत्री ने शोध समस्या की पहचान और शोध पत्र लेखन पर एक व्यावहारिक और आकर्षक प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि शोध समस्या का निर्धारण बहुत आवश्यक है। व्याख्यान का समापन एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने विशिष्ट शोध हितों और चुनौतियों से संबंधित प्रश्न पूछे। वक्ता ने व्यक्तिगत सलाह दी और नवोदित शोधकर्ताओं को अपने प्रयासों में जिज्ञासु और दृढ़ बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया। 

स्वागत भाषण एवं संचालन डॉ. नम्रता गेन, विभागाध्यक्ष प्रबंध विभाग ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका साहू, असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, शोधार्थी, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news