राजनांदगांव

प्रति सावन सोमवार को निकलेगी कांवड़ यात्रा
17-Jul-2024 3:56 PM
प्रति सावन सोमवार को निकलेगी कांवड़ यात्रा

रविवार को निकलेगी शिव प्रभातफेरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई।
सावन माह को पूर्ण भक्तिभाव के साथ मनाने की तैयारी श्री बागेश्वर धाम उत्सव में शिवभक्तों व शिवसेवकों द्वारा की जा रही है।
श्री बागेश्वर धाम मंदिर सेवक के पंकज गुप्ता, डॉ.मिथिलेश शर्मा, विजय गुप्ता, भावेश अग्रवाल और सूरज गुप्ता ने बताया कि प्रति सावन सोमवार आगामी 22 व 29 जुलाई एवं 5, 12 व 19 अगस्त को है। उक्त तिथियों में मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट शिव मंदिर से सुबह 6 बजे से कांवड़ यात्रा प्रारंभ होगी। इसके लिए शिवभक्तों से सुबह 5 से 5.30 बजे तक श्री बागेश्वर धाम मंदिर पहुंचने का आग्रह किया गया है। वहां से बस द्वारा शिवनाथ नदी पहुंचकर संगीतमय शिव भजनों के साथ कांवड़ यात्रा नगर में प्रति सोमवार को विभिन्न मार्गों से निकलकर श्री बागेश्वर मंदिर पहुंचेगी, जहां शिवभक्तों द्वारा कांवड़ में पवित्र गंगा, यमुना, कावेरी, वैष्णोदेवी व अयोध्या की पवित्र सरयू नदी का मिश्रित जल भगवान बागेश्वर महादेव शिव परिसर में अर्पित किया जाएगा। 

इसी तरह सावन माह के प्रति रविवार क्रमश: 21 व 28 जुलाई एवं 4, 11 और 18 अगस्त को नगर की प्रसिद्ध प्राचीन सिद्धपीठ मां काली माई मंदिर भरकापारा से शिव प्रभातफेरी सुबह 5.30 बजे मंदिर परिसर पहुंचकर 6 बजे निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मंदिरों का दर्शन करते वापस मां काली मंदिर पहुंचेगी। इसमें भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन करते नगर भ्रमण किया जाएगा। उक्त आयोजन के लिए सेवा प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जो आयोजन की व्यवस्था में सेवा व सहयोग प्रदान करेंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news