राजनांदगांव

नए परिसीमन में हर वार्ड की औसत जनसंख्या होगी 3 हजार
17-Jul-2024 3:57 PM
नए परिसीमन में हर वार्ड की औसत जनसंख्या होगी 3 हजार

मेडिकल वार्ड पेंड्री में शामिल, कैलाश नगर दो वार्डों में बंटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई।
नए परिसीमन से वार्डों का स्वरूप बदल गया है। परिसीमन में ज्यादातर वार्डों की औसत संख्या 3 हजार रखा गया है। वहीं सबसे छोटे मेडिकल वार्ड को पेंड्री में समायोजित कर दिया गया है। जनसंख्या के आधार पर वार्डों का परिसीमन किया गया। जिसमें कैलाश नगर एकमात्र दो भागों में विभक्त होने वाला वार्ड है। तीन वार्डों की आबादी भी 4 हजार से ज्यादा हो गई है। ऐसे में संतुलित जनसंख्या रखने के उद्देश्य से औसतन 3 हजार वार्डों में जनसंख्या तय की गई है। नए परिसीमन में 23 वार्ड प्रभावित नहीं रहे। 51 में से 28 वार्डों का परिसीमन के तहत सीमा और स्वरूप में बदलाव हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज वार्ड में महज 390 वोटर्स थे। नए परिसीमन के बाद पेंड्री शहर का सबसे बड़ा वार्ड भी बन गया है। जिसकी जनसंख्या 4098 है। इसी तरह कैलाश नगर वार्ड को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया गया है। वार्ड क्र. 30 कैलाश नगर को विभाजित कर वार्ड क्र. 29 बनाया गया है। इसकी जनसंख्या 2183 है, जो शहर का सबसे छोटा वार्ड होगा। इस परिसीमन में शहर के वार्डों की औसत जनसंख्या 3198 रखने का प्रयास किया गया है। हालांकि तीन वार्ड की जनसंख्या 4 हजार के पार है। इसमें गौरीनगर 4005, कन्हारपुरी 4004 और पेंड्री 4098 शामिल है। 

2011 की जनगणना के आधार पर परिसीमन
इस बार परिसीमन की पूरी प्रक्रिया 2011 के जनगणना के आधार पर किया गया है। इस लिहाज से शहर की जनसंख्या 163114 मानी गई है। जिसमें अजा की जनसंख्या 12.69 प्रतिशत और अजजा की जनसंख्या 5.73 प्रतिशत है। शहर में 51 वार्ड हैं। जिसमें बीते चुनाव में कांग्रेस ने 32 तो भाजपा ने 18 वार्डों में जीत दर्ज की थी। इसी आधार पर महापौर का चुनाव किया गया।

इन वार्डों की सीमाओं में बदलाव
परिसीमन के बाद उक्त 23 वार्डों की सीमाएं बदल जाएगी। जिसमें वार्ड नं. 2, 3, 5, 6, 15, 16, 20, 22, 23, 24, 25, 29, 30, 31, 32, 33, 39, 41, 42, 43, 46, 47 और वार्ड नं. 50 शामिल है। जनसंख्या के अनुपात को देखते इन वार्डों की सीमाओं को बदलकर जनसंख्या को औसत करने का प्रयास किया गया है। जबकि शेष 28 वार्ड में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है। परिसीमन में वार्डों की औसत जनसंख्या 3198 रखी गई है।

सुझाव 22 तक आमंत्रित
नगरीय निकायों में वार्डों का परिसीमन 2011 की जनगणना को आधार मानकर किया जा रहा है। वार्डों का परिसीमन के लिए राजस्व अधिकारी का नाम निर्दिष्ट 18 जून को तथा परिसीमन की कार्रवाही हेतु 21 जून को न्यू सर्किट हाऊस रायपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। नगर पालिक व नगर पालिका (वार्डों का विस्तार) नियम 1994 के नियम 6 के तहत सीमा निर्धारण संबंधी प्रस्ताव 24 जून से 12 जुलाई तक तैयार कर वार्डों की सीमा निर्धारण संबंधी निर्धारित प्रपत्र में प्रारंभिक प्रकाशन कर दी गई है। वार्डों की सीमा निर्धारण से संबंधी प्रारंभिक प्रकाशन संबंध में 15 से 22 जुलाई तक आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित की गई है। कलेक्टर द्वारा 25 जुलाई तक नियत अवधि में नागरिकों से प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव तथा उन पर अपना अभिमत सहित सम्पूर्ण प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news