दुर्ग

ड्रोन सर्वे के बाद भी नहीं मिला आबादी पट्टा
17-Jul-2024 4:05 PM
ड्रोन सर्वे के बाद भी नहीं मिला आबादी पट्टा

सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 17 जुलाई। ड्रोन सर्वे के बाद ग्रामाणों को अब तक आबादी पट्टा नहीं मिला। मामले में छत्तीसगढ़ सरपंच संघ दुर्ग विकास खंड ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सरपंचों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को भी रखा।

सौंपे गए ज्ञापन में सरपंचों ने कहा है कि विकासखण्ड दुर्ग के सभी ग्राम पंचायतो में पूर्व में शासन द्वारा स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आबादी का ड्रोन सर्वे किया गया था। लेकिन आज पर्यन्त तक पट्टा प्राप्त नही हुआ है। उक्त आबादी पट्टा जारी कर ग्राम पंचायतो के माध्यम से इसका वितरण कराई जावे

इसी प्रकार पूर्व सरकार के शासन काल में मंडी बोर्ड द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। लेकिन अभी तक उक्त कार्य प्रारंम्भ नही हुआ है।अत: मंडी बोर्ड द्वारा पूर्व में स्वीकृत निर्माण कार्य पुन: प्रारम्भ कराई जाय।

वहीं विकासखण्ड दुर्ग के सभी ग्राम पंचायतो के प्रत्येक घरों में पेयजल पहुंचाने हेतु शासन के योजना जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में पानी टंकी का निर्माण एवं पाईप लाईन का विस्तार किया जा रहा है। संबंधित विभाग द्वारा जगह-जगह सडक़ एवं गलियों में गढ्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है, जिसमें बारिश के दिनों में पानी का जमाव हो जा रहा है इससे ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग किया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत खोदे गये गढ्ढे एवं पानी टंकी का निर्माण अतिशीघ्र पूरा शीघ्र समस्या का समाधान करें।

 इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर सहित विभिन्न ग्रामों के सरपंच मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news