राजनांदगांव

चिखली को जल्द मिलेगा थाना का दर्जा
18-Jul-2024 2:27 PM
चिखली को जल्द मिलेगा थाना का दर्जा

सोलहखोली और लखोली पुलिस सहायता केंद्र बनेगा चौकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई।
पुलिस महकमे के मानचित्र में जल्द ही पटरीपार चिखली पुलिस चौकी को थाना का दर्जा मिल जाएगा। वहीं लंबे समय से स्टेशनपारा के सोलहखोली और श्रमिक बाहुल्य लखोली में बंद पड़े पुलिस सहायता केंद्र को चौकी बनाया जाएगा।

जिला पुलिस की ओर से पुलिस हेडक्वार्टर को थानों के उन्नयन और नए चौकी खोले जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि यह प्रस्ताव लंबे समय से लंबित रहा है। पीएचक्यू इस पर विचार नहीं कर रहा है। हाल ही के सालों में पटरीपार पुलिस चौकी चिखली में अपराध की तादाद में बढ़ोत्तरी हुई है। 

बताया जा रहा है कि आला अफसर यह मान रहे हैं कि कोतवाली के अधीन इस चौकी को थाना बनाया जाना व्यवहारिक रूप से अच्छा निर्णय होगा। चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र की बढ़ती आबादी के साथ अपराधों का ग्राफ भी बढ़ा है। माना जा रहा है कि इस पर जल्द ही निर्णय हो सकता है। काफी समय से लालबाग थाना क्षेत्र के स्वरूप में भी बंटवारा किए जाने की चर्चाएं जोर पकड़ी है। राजनांदगांव शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है। शहर का दायरा भी काफी फैलता जा रहा है। कोतवाली और बसंतपुर एकमात्र बड़े थानों में गिने जाते हैं। इन दोनों थानों के अधीन चौकियां भी है। ऐसे में थाना प्रभारियों पर कार्यबोझ बढ़ता जा रहा है। लगातार खुल रहे चौकियों के कारण भी थाना प्रभारियों की जवाबदेही भी बढ़ती जा रही है। इस बीच चिखली चौकी को थाना बनाया जाने के फैसले से आला अफसर पूरी तरह से सहमत हैं। राजनांदगांव रेंज आईजी और एसपी थाना के रूप में मान्यता देने के लिए काफी जोर लगा रहे हैं। आने वाले दिनों में शहर थाना की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। वहीं सोलहखोली और लखोली के पुलिस सहायता केंद्र को चौकी बनाए जाने पर गहन विचार चल रहा है। लंबे समय से दोनों सहायता केंद्र बंद पड़े हुए हैं। जबकि स्टेशनपारा एक संवेदनशील इलाका है। लखोली में भी आए दिन वाद-विवाद होता रहा है। सहायता केंद्र में पुलिस चौकी खुलने से अपराध में कमी आएगी। वहीं पुलिस की दखल भी ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में स्वभाविक रूप से बढ़ेगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news