राजनांदगांव

टमाटर सौ रुपए किलो
19-Jul-2024 1:11 PM
टमाटर सौ रुपए किलो

आवक घटने से दाम में बेतहाशा वृद्धि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
बारिश के मौसम में टमाटर का भाव आसमान छू रहा है। स्थानीय बाजार में शुक्रवार को टमाटर सौ रुपए किलो के तक पहुंच गया। मोलभाव में फुटकर व्यापारी 90 रुपए प्रति किलो के दाम पर बेच रहे हैं। फुटकर व्यापारी इससे कम कीमत पर टमाटर बेचने तैयार नहीं है। ग्राहकों के लिए टमाटर खरीदना मुश्किल सा हो गया है। आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। 

वजह यह है कि गैर छत्तीसगढ़ी प्रांत से पहुंच रहे टमाटर की खेप में गिरावट आ गई है। वहीं स्थानीय बाडिय़ों में भी टमाटर की फसल अभी शुरू हुई है। ऐसे में अगले एक-दो महीने तक टमाटर के दाम में काफी उछाल रहेगा। टमाटर की कीमतों को सुनकर ग्राहक उल्टे पांव लौट रहे हैं। टमाटर के बगैर सब्जियां बेस्वाद लग रही है। हरी सब्जियों के शौकीन लोगों को टमाटर  का स्वाद नहीं मिल रहा है। गृहणियों के लिए बिना टमाटर सब्जी-तरकारी तैयार करना परेशानी बढ़ा रही है।

बताया जा रहा है कि टमाटर के अलावा अन्य दूसरी सब्जियों की कीमतें बढ़ रही है। पत्तीदार सब्जियों की आवक भी घट गई है। भाजी-तरकारी  के बढ़ते दाम से घर का बजट भी गड़बड़ा गया है।  टमाटर के अलावा करेला, बरबट्टी, गंवार फल्ली जैसी  अन्य सब्जियों की कीमतें दिन-ब-दिन बढ़ रही है। वहीं नई सब्जियों की पैदावार के लिए अभी कम से कम एक माह का इंतजार है। इसके बाद ही सब्जियों के बाजार में कीमतों में कमी आएगी।  

खेक्सी की कीमत दो सौ रुपए प्रति किलो बारिश के मौसम की सब्जी खेक्सी बाजार में पहुंच गई है, लेकिन इसकी खरीददारी करना हर किसी के बस की बात नहीं है। बाजार में 200 रुपए प्रति किलो की कीमत पर खेक्सी फुटकर व्यापारियों के पास बिक्री हो रही है। मोलभाव करने के बावजूद फुटकर व्यापारी इस सब्जी की कीमत को लेकर कोई समझौता करने तैयार नहीं है। 

वजह यह है कि फुटकर व्यापारियों को थोक में यह सब्जी काफी ऊंचे दाम पर मिली है। मुनाफा के लिए फुटकर व्यापारी कीमत घटाने तैयार नहीं है। खेक्सी की पैदावार सीमित दिनों के लिए होती है। देशी खेक्सी होने के कारण इसके  शौकीन भी हैं। भले ही इसके चुनिंदा ग्राहक हैं, लेकिन इस सब्जी की बाजार में मांग बढ़ी है। यही कारण है कि फुटकर व्यापारी मनमाफिक तरीके से देशी खेक्सी बेच रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news