राजनांदगांव

युगांतर का नाम फिर से भारत की सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में दर्ज
19-Jul-2024 2:46 PM
युगांतर का नाम फिर से भारत की सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में दर्ज

360 संस्था ने युगांतर को फोर ए प्लसग्रेड प्रदान कर सम्मानित किया

राजनांदगांव, 19 जुलाई। युगांतर पब्लिक स्कूल को कॅरियर 360 संस्था द्वारा भारतवर्ष में बेस्ट रेसिडेंशियल तथा बेस्ट डे स्कॉलर स्कूल की दोनों कैटेगरी में फोर ए प्लस ग्रेड प्रदान कर भारत की सर्वश्रेष्ठ स्कूलों के संकुल में शामिल किया है।

उल्लेखनीय है कि कॅरियर 360 संस्था ने पूरे भारत की प्रसिद्ध स्कूलों को ऑडिट कर युगांतर को भारत की टॉप क्लास स्कूल्स के रूप में सम्मानित किया। स्कूल को यह सम्मान बेस्ट डे स्कॉलर तथा बेस्ट रेसिडेंशियल स्कूल की दोनों कैटेगरी मिलना ऐतिहासिक है। विद्यालय के इस सत्र के एकेडमिक परिणामों, विद्यालय की संरचना, टीचर्स की टीचिंग, बिलिटीज, टीचिंग क्वालिटी, अधिगम के आदान-प्रदान के साथ ही विभिन्न क्वालिटी पैरामीटर्स के आधार पर ऑडिट हुआ। युगांतर ने प्रगति की यह यात्रा विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता प्रदान करने के आधार पर तय की है।

संस्था विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए डे-बोर्डिंग और हास्टल की सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान कर रही है। इसके अलावा संस्था में विविध खेलों के सर्वसुविधायुक्त मैदान भी उपलब्ध है। युगांतर अपनी स्थापना वर्ष में ही जिले का पहला सीबीएसई मान्यता प्राप्त और छत्तीसगढ़ राज्य का पहला आईएसओ सर्टिफाइड स्कूल बना। यही नहीं अध्ययन के अलावा खेल के क्षेत्र में भी अपना जौहर दिखाते युगांतर अनेक बार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है। भारत सरकार ने खेल के प्रति समर्पण को देखते युगांतर में खेलो इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी बनाई। यहां के बच्चों ने इस सत्र में एकेडमिक परीक्षा परिणामों में एकतरफा बाजी मारी। वहीं शाला की चारदीवारी से बाहर के ओलंपियाड एग्जाम्स में भी वल्र्ड रैंक 1, 4, 9 एवं 10 प्राप्त करते बाहर की संस्थाओं द्वारा संचालित एग्जाम्स में भी अपना दबदबा बनाए रखा। कार्तिक नायर ने एसओएफ द्वारा आयोजित साइबर ओलंपियाड में वल्र्ड रैंक वन लाकर राजनांदगांव का मस्तक स्वर्ण अभिषेक किया है। यहां के बच्चे आईआईटी मुंबई के टेक फेस्ट कंपटीशन में छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान एवं देश में छठे स्थान पर रहे। भारत के पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित ड्राइंग एवं निबंध कंपटीशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपना परचम अव्वल दर्जे पर लहराए रखा। स्विमिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में युगांतर के बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सभी को अचंभित कर दिया। बास्केटबॉल की सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप में देश-विदेश की तमाम टीमों को हराते युगांतर ने अपना पहला नंबर बनाए रखा। कुल मिलाकर आर्ट क्राफ्ट, ड्राइंग, निबंध एराइटिंग, रामायण पाठ, रोबोटिक्स, वल्र्ड लेवल ओलंपियाड्स, सीबीएसई 12वीं तथा सीबीएसई दसवीं बोर्ड में 100 रिजल्ट, ऐतिहासिक एग्जीबिशन, शानदार क्रीड़ा उत्सव, गरिमामय वार्षिकोत्सव चौतरफा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते युगांतर ने अपना श्रेष्ठता का परचम लहराए रखा है। तन्वी बिंदल (99 प्रतिशत) ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड में छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रथम स्थान, भारत में तृतीय स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा है।

संस्था के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिय़ा, प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने कहा कि यह उपलब्धि युगांतर परिवार के अथक मेहनत का परिणाम है।

उन्होंने कहा संस्था एकेडमिक क्षेत्र में और भी नवाचार एवं सर्वश्रेष्ठ करने हेतु कृत संकल्पित है। शाला की अधिकांश कक्षाएं पूर्णतया एसी क्लास रूम में परिवर्तित की गई है। यही नहीं उच्च तकनीकी ई-बोर्ड सुविधा से कक्षाएं भी सुसज्जित की गई हैं।

 विद्यार्थियों को एसी बस की सुविधा भी प्रदान की गई है। यह पूरे युगांतर परिवार का सम्मान है। युगांतर की निरंतर प्रगति की यह यात्रा अविस्मरणीय बनकर एक नया इतिहास और कीर्तिमान रची है। युगांतर ने इस वर्ष एकेडमिक रिजल्ट को प्रभावी बनाया है। इस तरह युगांतर ने एकेडमिक क्षेत्र में नित नया कीर्तिमान रचा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news