राजनांदगांव

किसानों को आवश्यक समसामयिक सलाह
19-Jul-2024 3:24 PM
किसानों को आवश्यक समसामयिक सलाह

राजनांदगांव, 19 जुलाई। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कृषि मौसम विज्ञान विभाग में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना अंतर्गत कृषि मौसम सलाह सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के प्रमुखों द्वारा वर्षा की वर्तमान स्थिति एवं पूर्वानुमान के आधार पर कृषि कार्य हेतु कृषि सलाह एवं आकस्मिक कार्य योजना बनायी गई। किसान कृषि सलाह एवं आकस्मिक कार्य योजना का उपयोग कर कृषि कार्य कर सकते हैं तथा वर्षा की कमी होने पर होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।

कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गुंजन झा ने बताया कि वर्तमान स्थिति में छत्तीसगढ़ के मैदानी भाग के जिलों में वर्षा की कमी की परिस्थिति हेतु आकस्मिक कार्य योजना प्रस्तुत की गई। उन्होंने कहा कि जिन खेतों में रोपा नहीं लगाया गया है, वहां वर्तमान स्थिति में धान की कतार बुवाई करें एवं कम व मध्यम अवधि (120-130 दिनों) की धान की किस्में जैसे-विक्रम-टीसीआर, महामाया, एमटीयू-1010 इत्यादि का उपयोग करें। बीज दर सामान्य से 15-20 प्रतिशत अधिक रखें। उच्च भूमि क्षेत्र में धान की जगह मूंग, उड़द, मक्का, तिल एवं अरहर की बुवाई करें। मूंग हेतु शिखा, विराट, पीकेवीएकेएम-4 एवं उड़द हेतु इंदिरा उड़द-1, एनयूएल-7, आईपीयू 11-02, आईपीयू 10-26, आईपीयू 31-01, आईपीयू17-01, टीजेयू-130 इत्यादि किस्मों का चयन करें। जिन खेतों में धान की रोपाई हो चुकी है, वहीं 15-20 दिनों बाद की जाने वाली यूरिया की टॉप ड्रेसिग अभी नहीं करें या विलम्ब से करें। देरी से रोपाई की स्थिति में अधिक अवधि का थरहा होने पर उसकी पत्तियों के ऊपरी भाग को तोड़ कर प्रति हिल 3-4 पौधे लगाएं। रोपाई से पूर्व थरहा को क्लोरोपायरीफॉस 20 ईसी 3-4 मिली एवं 25 ग्राम यूरिया को 1 लीटर पानी में घोलकर 1 घंटे तक जड़े डुबाकर उपचारित करें, इसके बाद रोपाई करें। जिससे तना छेदक एवं अन्य कीटों से रोकथाम हो सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news