राजनांदगांव

विभागीय मंत्री की मौजूदगी में अफसरों से दुव्र्यवहार, उप अभियंता निलंबित
20-Jul-2024 3:59 PM
विभागीय मंत्री की मौजूदगी में अफसरों से दुव्र्यवहार,  उप अभियंता निलंबित

नांदगांव नगर निगम की रैकिंग को लेकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग में हुई थी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 जुलाई।
प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव की मौजूदगी में राजनंादगांव नगर निगम की सफाई व्यवस्था और रैकिंग की स्थिति को लेकर वीडियो कान्फेसिंग के जरिये हुई बैठक में आला अफसरों से बदसलूकी करने के मामले में उपअभियंता दीपक अग्रवाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

वीसी में आला अफसरों ने राजनांदगांव निगम की समीक्षा को लेकर उप अभियंता अग्रवाल से सवाल-जवाब कर रहे थे। अग्रवाल राजनांदगांव नगर निगम में स्वच्छता प्रभारी भी हैं। मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत सफाई व्यवस्था और रैकिंग की स्थिति में गिरावट आने पर उप अभियंता ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उल्टे उच्चाधिकारियों से पूछे गए सवालों को लेकर उन्होंने दुव्र्यवहार किया। 

सरकार ने सिविल सेवा आचरण के विपरीत व्यवहार करने पर अग्रवाल को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में अग्रवाल का मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग होगा। 

ज्ञात हो कि साल 2022 में राजनांदगांव नगर निगम की रैकिंग 221 थी, जो 2023 में घटकर 267 हो गई। जिसके लिए विभागीय मंत्री ने सीधे तौर पर निलंबित अभियंता दीपक अग्रवाल को उत्तरदायी माना है।  अग्रवाल को 1968 के नियम  53 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।  

बताया जा रहा है कि सफाई प्रभारी होने के नाते अग्रवाल का सत्तारूढ़ भाजपा पार्षदों से तालमेल भी नहीं था। अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में शिकायतें की गई थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news