दुर्ग

किसानों को 6 माह बाद भी नहीं मिली राहत राशि
20-Jul-2024 4:25 PM
किसानों को 6 माह बाद भी नहीं मिली राहत राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 जुलाई। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 6 माह बाद भी राहत राशि नहीं मिल पाई है इसे लेकर धमधा ब्लाक के पीडि़त किसानों में भारी रोष व्याप्त है आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर इन किसानों ने कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन सौंपकर राहत राशि दिलाने गुहार लगाई है।

प्रभावित किसानों ने बताया कि फरवरी में ओलावृष्टि से धमधा ब्लॉक के अनेक गांवों में चना, गेहूं आदि रबी फसलों को व्यापक क्षति हुई थी मामले में किसान बंधु संगठन ने प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुई क्षति के लिए आरबीसी के प्रावधान के अंतर्गत राहत राशि प्रदान करने की मांग की थी जिस पर शासन प्रशासन ने सर्वे करके प्रभावित किसानों की सूची बनाकर दावा आपत्ति भी आमंत्रित किया था, राहत राशि मिलने में विलंब होने पर किसान बंधु के नेतृत्व में किसानों ने धमधा के एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था मगर महीनों बाद  भी लगभग 35 गांव के प्रभावित किसानों को राहत राशि नहीं मिली है इससे आक्रोशित किसानों ने किसान बंधु के टेकसिंह चंदेल के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी को ज्ञापन सौंपकर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत राशि प्रदान करने का आग्रह किया, संयुक्त कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह में सर्वे सूची में शामिल प्रभावित किसानों को राहत राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

यहां यह बताना लाजिमी है कि बे मौसम बारिश व ओला वृष्टि से हजारों एकड़ में लगी रबी फसल चौपट हो गई थी। इससे प्रभावित किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ जिन किसानो की थोड़ी बहुत फसलें बची थी इसकी भी गुणवत्ता प्रभावित होने के कारण भी अनेक किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।

आंदोलन की चेतावनी

किसानों ने आगाह किया है कि यदि एक सप्ताह में प्रभावित किसानों को राहत राशि का भुगतान नहीं किया गया तब आंदोलन करने के लिए किसान मजबूर हो जायेंगे, किसानों के प्रतिनिधि मंडल में ढालू वर्मा, आत्माराम साहू,गिरिश साहू,रामपाल, रोशन वर्मा, धनेश्वर वर्मा और छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के राजकुमार गुप्त आदि शामिल थे।

जिले में 184.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज

दुर्ग, 20 जुलाई। जिले में 01 जून से 19 जुलाई तक 184.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 318.7 मिमी पाटन तहसील में दर्ज की गई।

तथा न्यूनतम 114.5 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 146.2 मिमी, तहसील धमधा में 137.5 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 162.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 225.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 19 जुलाई को तहसील दुर्ग में 1.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news