राजनांदगांव

ड्रेनेज सिस्टम फेल, तीन घंटे टापू बना रहा जिला अस्पताल
21-Jul-2024 12:40 PM
ड्रेनेज सिस्टम फेल, तीन घंटे टापू बना रहा जिला अस्पताल

वार्डों में घुटने तक रहा पानी, हर साल होती है समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 21 जुलाई।
शहर के मध्य स्थित जिला अस्पताल शनिवार देर शाम को हुई मूसलाधार बारिश से टापू में बदल गया। करीब 3 घंटे तक अस्पताल परिसर पानी में डूबा रहा। 
हर साल ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने के दावे से परे कल की बारिश ने अस्पताल प्रबंधन की पोल खोल दी। जिला अस्पताल में कई वार्ड पानी में डूबे रहे। घुटने तक पानी में स्टॉफ और मरीजों को आना-जाना करना पड़ा। तेज बरसात के कारण अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर अंदर के अलग-अलग वार्डों तक पानी चला गया। 

अस्पताल के सामने से गुजरने वाले नाले का गंदा पानी पूरे अस्पताल के भीतर घंटों रहा। ऐसे में वार्डों में संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। बरसात से पहले ड्रेनेज सिस्टम में सुधार लाने की बातें  अस्पताल प्रबंधन करता रहा है। 

कल पहली बार मूसलाधार बारिश होने से अस्पताल चारों तरफ से पानी में डूबा रहा। तेज बारिश के कारण पानी से पूरा परिसर भर गया। मरीजों और स्टॉफ को अस्पताल से बाहर आने के लिए पानी के बहाव के कम होने का इंतजार करना पड़ा। अस्पताल के ज्यादातर वार्डों में बरसाती पानी जमा रहा। मरीजों और स्टॉफ के लिए  स्थिति काफी दयनीय रही।  

बताया जा रहा है कि ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने की कोशिशें लगभग नाकाम रही है। हर साल बरसात के सीजन में कम से कम एक-दो ऐसे मौके आते हैं, जिसमें परिसर पानी में डूबा रहता है। अस्पताल के सामने के नाले का पूरा गंदा और दूषित पानी अस्पताल के वार्डों में चला गया। स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों के लिए यह परेशानी खड़ी करने वाला विषय है। अस्पताल  में दूषित पानी से संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। 

जिला अस्पताल निर्माण से आज पर्यन्त ड्रेनेज सिस्टम हर बारिश में फेल होता रहा है। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में सैकड़ों मरीज अलग-अलग वार्डों में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए दाखिल हैं। ऐसे में बरसाती पानी से अस्पताल परिसर का टापू बनना एक बड़ी लापरवाही का जाहिर कर रहा है। अस्पताल के अधीक्षक कक्ष से लेकर स्टॉफ नर्सों के रूम और अन्य तकनीकी कक्षों में भी पानी चला गया।

अस्पताल कॉलोनी के रहवासी हुए परेशान
शनिवार देर शाम को मूसलाधार बारिश के बीच जिला अस्पताल परिसर  के कॉलोनियों में भी पानी भरने से रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरों के भीतर बरसाती पानी और गंदे पानी के प्रवेश से कीड़े-मकोड़े व गंदगी से परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां के रहवासियों ने नालियों और नालों का उचित सफाई बंदोबस्त करने की मांग की। कालोनी के रहवासियों ने उक्त वार्ड के पार्षद से इस कॉलोनी की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news