दुर्ग

झमाझम बारिश, शिवनाथ-महमरा एनीकट छलका
21-Jul-2024 2:50 PM
झमाझम बारिश, शिवनाथ-महमरा एनीकट छलका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जुलाई।
बीती रात हुई झमाझम बारिश के बाद राजनांदगांव जिला स्थित मोंगरा बैराज से शिवनाथ नदी में 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, वहीं नदी में स्थानीय नालों से भी पानी का आवक शुरू होने पर इस सीजन में पहली बार शिवनाथ नदी पर स्थित महमरा एनीकट भी छलकने लगा है। जिले में 22 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

जानकारी के अनुसार  सबसे पहले आज सुबह मोंगरा से शिवनाथ नदी में 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। फिर इसे धीरे धीरे बढ़ाकर दोपहर 2 बजे 36 हजार क्यूसेक कर दिया गया। मोंगरा से शिवनाथ में छोड़े गए इस पानी का प्रवाह जिले की सीमा में रविवार सुबह तक पहुंच जाने की संभावना है। तहसीलदार पीआर सलामे ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा बैराज से पानी छोडऩे की सूचना मिलने के बाद आर आई, पटवारी, सरपंच, सचिव सभी को एलर्ट रहने कहा गया है। विभाग के मैदानी अमले अलर्ट मोड में रहेंगे। साथ ही मोगरा से छोड़े गए पानी की वजह से जलस्तर बढऩे की संभावना को देखते हुए नदी तट के ग्रामों में मुनादी कराकर नदी के बहाव वाले क्षेत्रों में लोगों को नहीं जाने एवं बहाव क्षेत्र से मवेशी आदि को बाहर निकालने कहा गया है।

बीती रात जिले में सबसे ज्यादा पाटन तहसील अंतर्गत 51.8 मिमी बारिश हुई, जिसे मिलाकर क्षेत्र में अब तक कुल 370 मिमी वर्षा हो चुकी है। इसी प्रकार दुर्ग 20.2, अहिवारा 16.5, बोरी 16, धमधा 8.8 एवं भिलाई 3 तहसील में 19 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। वहीं जिले में अब तक 206.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है जो कि अभी भी जिले में आज की तिथि में सामान्य औसत वर्षा 279.8 मिमी से 73.4 मिमी कम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news