दुर्ग

पारिवारिक विवाद पर युवक की हत्या, बाप-बेटा बंदी
21-Jul-2024 3:43 PM
पारिवारिक विवाद पर युवक  की हत्या, बाप-बेटा बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,21 जुलाई।
शुक्रवार की देर शाम को नानू निषाद की हत्या में मोहन नगर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने मृतक के भाई एवं उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पारिवारिक विवाद सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी कई बार परिवार वालों से विवाद करते रहता था।

मोहन नगर थाना पुलिस को शुक्रवार की देर शाम को जानकारी मिली कि शक्ति नगर में युवक नानू निषाद (26 वर्ष) की घर में घुसकर किसी ने हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी थी।

मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी आदि पहुंच गए थे। शुक्रवार की देर रात को ही पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक नानू निषाद अपराधिक प्रवृत्ति का था। उस पर कुछ मामले न्यायालय में चल रहे थे। शुक्रवार की शाम को नानू शराब के नशे में घर पर आया और अपने बड़े भाई श्रीराम निषाद (45 वर्ष) से घर के पट्टे की मांग करने लगा। उसने अपने भाई से कहा कि किसी मामले में जमानत के लिए उसे घर के पट्टे की आवश्यकता है। 

जब श्रीराम निषाद ने पट्टा देने से मना किया तो नानू विवाद करने लगा। इस पर हमाली का कार्य करने वाले श्रीराम निषाद एवं उसका पुत्र खिलावन निषाद (22 वर्ष) ने नानू निषाद के गले में बिजली केबल वायर लपेटकर कस दिया। इससे नानू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों ही आरोपी वहां से भाग निकले थे। 

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच कर घेराबंदी करते हुए आरोपी श्रीराम निषाद और खिलावन निषाद को पकड़ा। दोनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है।
पुलिस ने बताया कि पिता के फंड को लेकर भी भाइयों के बीच विवाद होते रहता था। नानू निषाद का पिता गुहा राम निषाद एफसीआई गोदाम में सरकारी हमाल था। रिटायरमेंट पर उसे कुछ फंड मिला था, जिसको लेकर भी नानू आए दिन घर वालों के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहता था। उसके इस व्यवहार से घर के सभी लोग परेशान थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news