दुर्ग

दुकानों से हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों को चेतावनी
21-Jul-2024 3:45 PM
दुकानों से हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों को चेतावनी

दुर्ग,21 जुलाई। राजस्व विभाग एवं अतिक्रमण विभाग टीम ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर चंडी मंदिर चौक से लेकर मान होटल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर ने कार्रवाही के मौके पर दुकानदारों को दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।सडक़ किनारे रखें ठेले को जेसीबी की मदद से तोडक़र हटाया गया।

अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इससे दुकानदारों में हडक़ंप मच गया।उन्होंने ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दुकानदार दुकानों के सामने अतिक्रमण न करें। अगर कोई दुकानदार अतिक्रमण करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ चालान कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। हथठेले व सडक़ घेरकर पसरा लगाकर सब्जी बेचने वालों को चेतावनी दी कि अगर वह सडक़ पर दिखाई देंगे तो कार्रवाई क जाएगी।

जेसीबी से चंडी मंदिर  रोड पर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर राजस्व विभाग संजय मिश्रा, लक्ष्य, शिवा परिहार,राजदीप कसार, विनीत वर्मा, नीरज,कपिल,मन्नी, धनेश,उमेश पात्रे व अतिक्रमण तोड़ूदस्ता टीम के कर्मचारीगण मौजूद रहे।अतिक्रमण हटाओ मुहिम जोर पकड़ा है।सुगम यातायात एवं व्यवस्थित पार्किंग के तहत नगर निगम का यह अभियान चल रहा है। 

कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर ने बताया कि चंडी मंदिर से मान होटल रोड भीड़ वाले इलाके में अवैध कब्जे से ट्रैफिक होता था जाम इसलिए कार्रवाही किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बाजार क्षेत्र व्यवसायिक क्षेत्र होने से वहां पर भारी संख्या वाहनों की आवाजाही होती रहती है. हमेशा भीड़ भाड़ वाले इस मार्ग पर बड़े-छोटे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही दिनभर होती रहती है। इस कारण ट्रैफिक का दबाव रहता है,इस कारण वहां अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी। जिसके अलावा दुकानदारों द्वारा नाली के उपर अतिरिक्त निर्माण कर आने-जाने के लिए सीढ़ी, चबूतरा व सामान रखने के बनाया लिया था। दुकानों के सामने बेतरतीब तरीके से वाहनों की पार्किंग होने से भी आवागन बाधित होता था। इस समय कार्रवाही कर अवैध निर्माण सीढ़ी, चबूतरा को ध्वस्त किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news