दुर्ग

फसल रौंदकर पाइप लाइन डालने पर भडक़े किसान
21-Jul-2024 4:44 PM
फसल रौंदकर पाइप लाइन डालने पर भडक़े किसान

किसान यूनियन ने दबावपूर्वक किसान को थाने में बैठाने लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जुलाई।
ग्राम ढौर में किसान के लगी फसल को रौंदकर खेत में पाइप लाइन डालने कार्य किए जाने से फसलों को क्षति पहुंचाए जाने पर किसान भडक़ गए हंै। भारतीय किसान यूनियन प्रदेश प्रभारी प्रवीण क्रांति ने दबाव पूर्वक किसान को थाने में बैठाने का आरोप लगाया है।

प्रवीण कांति ने कहा कि किसान रघुवर प्रसाद के खेत में रोपा लग चुका है। जिस पर गेल इंडिया के गैस पाइप लाइन डाला जा रहा था, जिसका विरोध करने पर किसान को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक थाना में बिठाकर रखा गया था। 

उन्होंने कहा कि यदि किसान विरोध कर रहे तो इसका स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए। किसान को थाने में बिठाकर रखना गलत है। गाइड लाइन के अनुसार किसान को थाने में नहीं बैठाया जा सकता।

उन्होंने कहा कि जनता का सेवक प्रशासनिक अमला द्वारा ऐसा कर दबाव बनाया जा रहा है। बिना सूचना किसान की फसल को नुकसान पहुंचाया है, खेती के लिए जो कर्ज लिया है उसे किसान कैसे चुकाएगा।

किसान रघुवर प्रसाद ने बताया कि उनकी फसल को दूसरी बार नुकसान पहुंचाया गया है। पहली बार फसल खराब होने पर पुन: कतार बोनी की थी, जहां पाइप लाइन डालने का विरोध करने पर थाने ले गए। उन्होंने खेती करने बैंक से 8 लाख 14 हजार रुपए का कर्ज लिया है। उन्हें पाइप लाइन डालने के पहले कोई सूचना नहीं दी गई और न ही मुआवजा मिला। उन्होंने कहा कि पहले पानी की समस्या थी, अब बारिश होने पर उम्मीद बंधी थी मगर पाइप लाइन डालने फिर नुकसान कर दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news