राजनांदगांव

विद्यालयों में 28 तक शिक्षा सप्ताह का आयोजन
22-Jul-2024 3:01 PM
विद्यालयों में 28 तक शिक्षा सप्ताह का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जुलाई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी शासकीय अनुदान प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा सप्ताह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। जिले के सभी विद्यालयों में दिवसवार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। सप्ताह के पहले दिन 22 जुलाई को टीएलएम दिवस में शिक्षकों को स्थानीय सामग्री के प्रदर्शन एवं कक्षा में इनके उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। सप्ताह के दूसरे दिन 23 जुलाई को एफएलएन दिवस में एफएलएन के क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारकों के मध्य जागरूकता विकसित की जाएगी।

तीसरे दिन 24 जुलाई को खेल दिवस में खेल और फिटनेस के महत्व हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। चौथे दिन 25 जुलाई को सांस्कृतिक दिवस में विद्यार्थियों में विविधता में एकता की भावना विकसित करने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पांचवें दिन 26 जुलाई को कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस में विभिन्न कौशलों को बढ़ावा देने व सीखने में डिजिटल पहल को प्रोत्साहित किया जाएगा।

छठवें दिन 27 जुलाई को मिशन लाइफ व इको क्लब दिवस में स्कूलों में इको क्लब का गठन, एक पेड़ माँ के नाम का आयोजनए स्कूलों में पौधरोपण किया जाएगा। सातवें दिन 28 जुलाई को सामुदायिक भागीदारी दिवस में स्थानीय समुदाय, जनप्रतिनिधि, पालक, एसएमसी, पीटीए, पंचायती राज संस्थाओं से मिलकर अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन सभी शालाओं में न्यौता भोज का आयोजन किया जाएगा और उल्लास कार्यक्रम से जुडऩे संबंधी शपथ भी दिलाई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news