दुर्ग

शासकीय आईटीआई बॉयज एंड गल्र्स हॉस्टल के छात्रों ने मनाया ड्राई डे
22-Jul-2024 3:03 PM
शासकीय आईटीआई बॉयज एंड गल्र्स हॉस्टल के छात्रों ने मनाया ड्राई डे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 22 जुलाई। रविवार के दिन फाइट द बाइट, मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जोन -4 अन्तर्गत खुर्सीपार में स्थित आईटीआई के बालक एवं बालिका छात्रावास में ड्राई डे मनाया गया। नगर निगम की टीम दिन में 10 बजे पहुंचकर सभी कमरों में, प्रांगण में स्प्रेयर पंप द्वारा पानी मिश्रित मैलाथियान का छिडक़ाव कार्य संपादित किया। कूलर, गमले, पानी का टब आदि को खाली किया गया। छत पर बरसाती जमाव पानी में जला आइल का छिडक़ाव  किया गया।

छात्रावास में निवासरत सभी बालक एवं बालिकाओं को प्रत्येक सप्ताह रविवार के दिन ड्राई डे मनाते हुए, सभी संग्रहित किए गए पानी पात्रों को साफ कर, सूखाकर ही नया पानी भरकर उपयोग करने की समझाइश दी गई। छात्र-छात्राओं को समझाइए दी गई कि छात्रावास के प्रांगण में कहीं भी बरसाती पानी का जमाव नहीं होने दें, बरसाती जमाव पानी में जला आइल का छिडक़ाव करें। छात्रावास के प्रांगण में पड़े अनावश्यक अनुपयोगी कबाड़ पात्रों को तत्काल  हटवाया गया, ताकि बरसाती पानी का जमाव नहीं हो। अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ और डेंगू/मलेरिया मुक्त शहर बनाने में अपना अमूल्य सहयोग करें।

 इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के सेकंड ईयर की छात्रा काजल ने अतिरिक्त डस्टबिन की मांग की जिससे रविवार के दिन सफाई करके उसमें कचरा डाल सके। चर्चा के दौरान यह तय हुआ कि रविवार तक इंतजार क्यों प्रत्येक दिन सफाई हो सुबह 7 बजे नगर निगम का रिक्शा हॉस्टल जाएगा छात्राएं छात्र-छात्राएं गिला  एवं सूखा कचरा कचरा अलग करके रिक्शा वाले को दे देंगी।  जिससे स्वच्छता बनी रहे।

 अभियान के दौरान वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्ष केके सिंह, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सुदामा परगनिया अपने दल के साथ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news