दुर्ग

ट्री गार्ड बनाकर पौधों को किया सुरक्षित
22-Jul-2024 3:37 PM
ट्री गार्ड बनाकर पौधों को किया सुरक्षित

उतई, 22 जुलाई। एक पेड़ मां के नाम मिशन को सार्थक गति प्रदान करते हुए सेक्टर 9, सडक़ 26, क्वाटर 4बी के सामने मैदान में स्वच्छता अभियान टीम ने 328वां सप्ताह में वृहद रूप से वृक्षारोपण कार्य अन्य संगठनों के साथ मिलकर किया गया, जिसमें वृक्षारोपण से पहले ट्री गार्ड कैसे बनाया जाता है, उसका प्रशिक्षण लेते हुए स्वच्छता प्रहरियों ने 50 ट्री गार्ड बनाते हुए इतने ही पौधों को रोपित करते हुए दूर स्थान से काली मिट्टी को खोदकर बोरियों में भर कर कड़ी मेहनत के साथ पसीना बहाते हुए सुरक्षित करते हुए कार्य किया गया।

अनेक संगठन यूथ हॉस्टल, पर्यावरण मित्र, स्वच्छ धरा समिति आदि स्वच्छ अभियान टीम में उपस्थित प्रेमचंद साहू, हर्षदेव साहू, देवेश साहू, ज्ञानिक साहू, दिनेश हिरवानी, गुलाब साहू, महेश गुप्ता,शिशुपाल साहू, परस साहू, भूपेंद्र साहू, रवि साहू, विनय साहू, थैंगेश्वर साहू,डॉ मेघेश पर्यावरण प्रेमी बालूराम वर्मा साहू,बृजेश साहू,शैलेन्द्र साहू नन्हें सिपाही आराध्य साहू, जयंश साहू अन्नू साहू शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news