राजनांदगांव

टाकेश्वर कंवर की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठन की मांग
22-Jul-2024 3:43 PM
टाकेश्वर कंवर की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठन की मांग

सर्व आदिवासी समाज ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जुलाई। डोंगरगढ़ के बेलगांव में एक आदिवासी युवक टाकेश्वर कंवर की पुलिस थाना में पूछताछ के नाम पर कथित प्रताडऩा के चलते हुई मौत की घटना की जांच के लिए एसआईटी गठन की मांग समाज ने की है।

सोमवार को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। समाज का आरोप है कि युवक की मौत के जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई हो। साथ ही मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता मुआवजा देने की भी मांग की है।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि टाकेश्वर कंवर ग्राम बेलगांव विखं डोंगरगढ़ की मौत के जिम्मेदार नामजद आरोपी, पुलिस प्रशासन के कर्मचारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ के अधिकारी, मेडिकल कॉलेज पेंड्री राजनांदगांव के अधिकारियों पर एसआईटी गठित कर जांच कर दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई कर पीडि़त परिवार को क्षतिपूर्ति/मुआवजा राशि 50 लख रुपए एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देना सुनिश्चित करने के संबंध में उक्त घटना को लेकर 21 जुलाई को सर्व आदिवासी समाज की बैठक कर सर्वसम्मति से समाज द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है।

समाज ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि उक्त घटना को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करें अन्यथा सर्व आदिवासी समाज ने प्रस्ताव पारित किया है अपने हक के लिए एक दिवसीय कलेक्टोरेट कार्यालय राजनांदगांव का घेराव किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news