दुर्ग

381 गांवों में से 373 गांव ओडीएफ प्लस मॉडल श्रेणी में शामिल
23-Jul-2024 2:48 PM
381 गांवों में से 373 गांव ओडीएफ प्लस मॉडल श्रेणी में शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जुलाई।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिले में कुल 381 ग्रामों में से 373 ग्राम ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल, 05 ग्राम रायसिंग एवं 02 ग्राम एस्पायरिंग श्रेणी में हैै। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में 30 जुलाई 2024 तक समस्त ग्रामों को ओ.डी.एफ. प्लस श्रेणी में लाकर ओ.डी.एफ. सत्यापन का कार्य पूर्ण कराया जाना है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त 2024 को सम्पूर्ण जिले को ओ.डी.एफ. मॉडल घोषित किये जाने का लक्ष्य लिया गया है। इस हेतु विभिन्न कार्यों के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत ग्रामों में सभी स्वीकृत निर्माण कार्य जैसे सेग्रीगेशन वर्कशेड, डीप-बिरियल, नॉडेप, वर्मी, सोख्ता गड्ढा, रिचार्ज पिट, त्रिस्तरीय जल शुद्धिकरण इकाई आदि पूर्ण कराना, सेग्रीगेशन वर्कशेड में कचरा पृथक्कीकरण करने हेतु अलग-अलग खण्ड तैयार करना, सभी ग्रामों में घर-घर कचरा एकत्रीकरण का कार्य प्रारंभ करना, स्वच्छाग्राहियों का प्रतिमाह नियमित मानदेय प्रदाय करना, ग्राम में स्वच्छता बनाए रखने के लिये यूजर चार्ज प्रारंभ कर वसूल करना, ग्राम को प्रथम दृष्टया स्वच्छ ग्राम बनाना, ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना, ऑन लाईन एम.आई.एस. ने एस्पायरिंग व रायजिंग श्रेणी के ग्रामों को मॉडल श्रेणी में लाये जाने हेतु आवश्यक जियो टैगिंग, एम.आई.एस. प्रतिष्टि, निर्धारित प्रमाण-पत्र एवं ग्राम सभी का प्रस्ताव व वीडियो अपलोड करना, ग्राम प्रवेश मार्ग पर ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्राम शिलालेख कराना, शाला में बालक बालिका हेतु पृथक-पृथक शौचालय, हैंडवॉश, डस्टबिन, बाल केबिनेट का गठन, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समूचित व्यवस्था, साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय, हैंडवॉश, डस्टबिन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समूचित व्यवस्था तथा समस्त शासकीय भवनों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में शौचालय, हैण्डवाश, दृष्टिगोचर स्वच्छता एवं ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समूचित व्यवस्था इत्यादि कार्यो की समय सीमा 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। 

इसी प्रकार 03 अगस्त 2024 तक विकासखंड स्तर पर सरपंच, सचिव, स्वच्छाग्राहियों की बैठक आयोजित किया जाना है। 05 अगस्त 2024 तक ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल श्रेणी प्राप्त कर चुके ग्रामों का ओडीएफ प्लस सत्यापन पूर्ण कर ओडीएफ प्लस सर्टिफिकेट अपलोड किया जाना है। 10 अगस्त 2024 तक ओडीएफ प्लस मॉडल जनपद पंचायत की घोषणा कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण-पत्र कार्यालय कलेक्टर को प्रेषित किया जाना, ग्राम में स्वच्छता संबंधित नारा लेखन, चित्रकारी, आई.ई.सी. पेंटिंग कराना, ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थल, सोख्ता गड्ढा, नाली, नाडेप, वर्मी, जल स्त्रोत के समीप, तालाब आदि की साफ-सफाई कराने का कार्य किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का शुभारंभ 15 अगस्त 2024 को किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news