दुर्ग

सशिमं में मेधावी विद्यार्थी सम्मानित, नई पहल के लिए विधायक रिकेश की सराहना
23-Jul-2024 2:48 PM
सशिमं में मेधावी विद्यार्थी सम्मानित, नई पहल के लिए विधायक रिकेश की सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 जुलाई।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल पर विधानसभा क्षेत्र की सभी शासकीय और निजी स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं में 65 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल? करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री और तात्कालीन शिक्षा मंत्री द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र और विधायक रिकेश द्वारा प्रदत्त मेधावी मेडल से सम्मानित किया जा रहा है। खेल में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले संबंधित स्कूल के विद्यार्थियों को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 22 जुलाई को सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर भिलाई में विद्यालय के मेधावी भैया-बहनों को बोर्ड कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता प्रवीण पांडेय, विधायक प्रतिनिधि श्रीमती मिथिला खिचरिया, श्रीमती ललिता पिल्ले, मनोज तिवारी, एवं मनु शर्मा ने बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आनंद देशमुख ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवीण पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए पीएम मोदीजी, सीएम विष्णुदेव साय शिक्षा संसाधनों के विस्तार और आधुनिक तकनीक से शिक्षा प्रणाली को और भी बेहतर और सुदृढ़ करने लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में विधायक रिकेश सेन के निर्देश पर वैशाली नगर विधानसभा में यह नया और अनूठा प्रयास किया जा रहा है, निश्चित रूप इससे विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होगा और आज सम्मानित हो रहे बच्चों को देखकर अन्य विद्यार्थी भी बेहतर प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम को श्रीमती मिथिला खिचरिया, श्रीमती ललिता पिल्ले ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्यगण एवं विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर के कुल 13 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर दीक्षित कॉलोनी कोसा नगर की एक छात्रा को सम्मानित किया गया। ?विद्यालय के प्राचार्य ने इस नई पहल के लिए विधायक रिकेश सेन का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि अगले वर्ष अधिक से अधिक बच्चे इस सम्मान और प्रशस्ति पत्र को हासिल कर विद्यालय, अपने माता-पिता और क्षेत्र को गौरवान्वित करेंगे। विधायक की यह पहल अनुकरणीय और स्टूडेंट्स में नई उर्जा का संचार करेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news