दुर्ग

शिवनाथ का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा
23-Jul-2024 3:14 PM
शिवनाथ का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जुलाई।
सावन के पवित्र महीने की शुरुआत के साथ ही शिवनाथ नदी में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करें।

वोरा ने कहा, शिवनाथ नदी में जल स्तर बढऩे के बावजूद सुरक्षा के उपायों की कमी साफ नजर आ रही है। पूर्व में भी यहां घटनाएं घट चुकी हैं, इसलिए इस बार ऐसी स्थिति से बचने के लिए हमें अधिक सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि एसडीआरएफ की पूरी टीम को तैनात किया जाए। पहले से स्वीकृत कंट्रोल रूम को सक्रिय किया जाए। 22 पूर्व में स्वीकृत सी.सी.टी.वी कैमरों को तत्काल स्थापित किया जाए। पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पुल की सफाई अविलंब की जाए।

उन्होंने विशेष रूप से एनीकेट पर तेज बहाव की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से इसे भी ध्यान में रखने का अनुरोध किया है।अरुण वोरा ने यह भी कहा कि शिवनाथ नदी में जल स्तर का बढऩा सावन के महीने में आम है, लेकिन प्रशासनिक सतर्कता और सही समय पर किए गए उपाय नागरिकों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकेगा। प्रशासन को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से निपटा जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news