राजनांदगांव

ठेलकाडीह पुलिस ने वृद्ध महिला को परिजनों से मिलाया
24-Jul-2024 3:44 PM
ठेलकाडीह पुलिस ने वृद्ध महिला को परिजनों से मिलाया

राजनांदगांव, 24 जुलाई। बिछड़े हुए मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्ध महिला को ठेलकाडीह पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया। 
मिली जानकारी के अनुसार ठेलकाडीह पुलिस द्वारा 21 जुलाई को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान गा्रम बासुला चौक मेन रोड में भारी बारिश में भीगते हुए महिला मिली। पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पूछताछ करने पर कुछ नहीं बता पा रही थी, ठंड से कांप रही थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी, जिसे पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र मरकामटोला ले जाया गया। इलाज उपरांत सुबह थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम जैतुन बी. भांठापारा निवासी बताई। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 

इस पर खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल द्वारा मानसिक रूप से कमजोर वृद्ध महिला के परिजनों की तलाश के निर्देश दिए। इस पर एएसपी नेहा पांडेय एवं  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेलकाडीह अम्बरीश शर्मा के नेतृत्व में थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा उक्त महिला के परिवार वालों के बारे मे जानकारी प्राप्त करने थाना भांठापारा एवं रेलवे पुलिस भांठापारा से संपर्क कर उक्त विकृत वृद्ध महिला की फोटो भेजकर पता तलाश हेतु सूचना दिया गया। थाना भांठापारा से वृद्ध महिला के परिजन का संपर्क नंबर मिलने से वृद्ध महिला के संबंध में पूछने पर उसके पौत्र द्वारा अपना दादी होना बताया गया,  जो 14 जुलाई 24 को  घर से बिना बताए चली गई थी, जिसे थाना ठेलकाडीह में बुलाकर सुरक्षित उसके पौत्र (नाती) साहिल खान पिता सलीम खान उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं. 23 कुम्हारपारा मुंशी स्माईल वार्ड भांठापारा थाना भांठापारा जिला बलौदाबाजार को सौंपा गया।

इस प्रकार थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा बिछड़े हुए मानसिक रूप से विकृत वृद्ध महिला को उसके परिजन से मिलाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news