राजनांदगांव

लाखों की चोरी का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी की पत्नी गिरफ्तार
25-Jul-2024 1:54 PM
लाखों की चोरी का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी की पत्नी गिरफ्तार

20 दिन के भीतर 3 आरोपी पकड़ाए, दो फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई।
डोंगरगढ़ के रिहायशी कालोनी आदर्श नगर में लाखों रुपए की चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। 20 दिन के भीतर पुलिस ने 3 आदतन चोरों को धरदबोचा है। 

सात जुलाई को हुए इस घटना को लेकर पुलिस हिल गई थी। पुलिस ने सायबर सेल और अन्य सूचनाओं के जरिये चोरों को घेरा। वारदात में चोरी के सामान को छुपाकर रखने के मामले में पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। वह मुख्य आरोपी की पत्नी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ शहर के आदर्श नगर के रहने वाले शिवेन्द्र भगत के घर 7 जुलाई को चोरी होने का मामला सामने आया। भगत 5 जुलाई को परिवार के साथ बाहर से जब लौटे तो मकान में लगा ताला और अंदर आलमारी का लॉकर टूटा मिला। जांच करने पर सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी मिलाकर 9 लाख 50 हजार रुपए की चोरी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया। सायबर सेल से भी पुलिस ने मदद ली। राजनांदगांव बसंतपुर के रहने वाले अजय कुमार जैन और रायपुर के जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा को 15 दिन की कड़ी मेहनत के बाद सीसीटीवी में संदिग्ध होने के आधार पर पकड़ा। 

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद चोरी की वारदात में शामिल सुरेन्द्र राव की भी संलिप्तता सामने आई। वहीं पुलिस को पता चला कि केंद्रीय जेल दुर्ग में तीनों आरोपी की दोस्ती हुई और जेल से रिहा होने के बाद तीनों ने बड़ी चोरी की योजना बनाकर डोंगरगढ़ के एक मकान में सेंधमारी की। 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने छुरिया क्षेत्र के शिकारीमहका के रहने वाले राजेश नामक युवक का कार किराये में लिया और उसके बाद 5 जुलाई की दरम्यानी रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के सामानों को मुख्य आरोपी अजय जैन की पत्नी दिव्या जैन ने छुपाकर रखा था। सह अभियुक्त के रूप में महिला को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दो आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news