राजनांदगांव

दहेज प्रताडऩा: सास-ससुर व पति ने दूधमुंही बच्ची को छीना, जुर्म दर्ज
25-Jul-2024 1:58 PM
दहेज प्रताडऩा: सास-ससुर व पति ने दूधमुंही बच्ची को छीना, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई।
शहर के नामी सडक़ कांटे्रक्टर दुष्यंतदास और उनकी पत्नी व बेटे के विरूद्ध दहेज प्रताडऩा का मामले में बहू ने कोतवाली पुलिस में शिकायत की है। जांच के पश्चात तीनों के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज हो गया है। पुलिस ने धारा 498-ए के तहत डावरी मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कोतवाली पुलिस ने एफआईआर के बाद तीनों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के वर्धमान नगर के रहने वाले दुष्यंत दास, पत्नी अर्चना दास और बेटे दिग्विजय दास के खिलाफ उनकी बहू ने दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। साल 2019 में दुष्यंत दास के सुपुत्र दिग्विजय दास के साथ बल्देवबाग की रहने वाले शैलेन्द्र साहू की सुपुत्री दिशा साहू से विवाह हुआ था। दोनों के प्रेम संबंध को आपसी सहमति से दोनों परिवार ने अरेंज मैरिज कराया था। 

बताया जा रहा है कि शुरूआत में कुछ दिनों तक बहू दिशा साहू के साथ सभी का व्यवहार अच्छा रहा। इसके बाद उसे प्रताडि़त करना शुरू किया गया। पुलिस को दिए बयान में बहू ने बताया कि सास अर्चना दास रात को 2 बजे उठाकर बर्तन साफ करवाती थी। वहीं गैर वैष्णव समाज से विवाह करने का उलाहना देकर भी उसे प्रताडि़त करती थी। सास पर बहू ने आरोप लगाया कि समाज में शादी करने से उन्हें अच्छा खासा दहेज मिलता, लेकिन दूसरे समाज से विवाह करने के कारण दहेज का नुकसान उठाना पड़ा। 

इस दौरान पति दिग्विजय दास का भी रवैया प्रताडि़त करने वाला रहा। बताया जा रहा है कि अंतरजातीय विवाह होने के कारण बहू को हमेशा परिवार के सदस्य मानसिक और शारीरिक रूप से यातनाए दे रहे थे। पुलिस को दिए कथन में बहू ने बताया कि शादी के दौरान परिवार से मिले डायमंड और आभूषण को उसके पति और सास ने अपने पास रख लिया। इसके बाद डिमांड के मुताबिक 20 लाख रुपए नगद दिया गया। 

दिशा साहू के मुताबिक छह महीने के बाद ही उसे मायके से और रुपए लाने के लिए दबाव बनाया गया। सास, ससुर और पति हर थोड़े दिनों में रुपए लाने के लिए दबाव बनाते थे। इस तरह मायके पक्ष से ससुराली पक्ष को 50 लाख रुपए अलग-अलग तारीखों में दिया गया। इसके बावजूद भी उनकी प्रताडऩा कम नहीं हुई। इस बीच दिशा साहू ने एक बच्ची को जन्म दिया। दूधमुंही इस बच्ची को अक्सर सास और पति बहू से छीन लेते थे। दिशा साहू का कहना है कि शादी में उन्हें व्यवहार के रूप में 5 लाख रुपए मेहमानों से मिले थे, उसे भी  ससुराल पक्ष ने अपने कब्जे में ले लिया। बहू का दावा है कि दास परिवार ने डायमंड, सोने के जेवरात, कैश मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपए लिया है। इसके बाद भी उसे प्रताडि़त किया जाता रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news