बलौदा बाजार

शिक्षा सप्ताह के चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम
27-Jul-2024 2:38 PM
शिक्षा सप्ताह के चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 जुलाई।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह के आयोजन किया जा रहा है। आजकल इलेक्ट्रोनिक मीडिया के दौर में हम अपनी संस्कृति एवं परंपराओं से बहुत तेजी से दूर होते जा रहे हैं। मीडिया के माध्यम से देश-विदेश की संस्कृतियों ने हमारी प्राचीन परंपराओं को हमसे दूर कर दिया है। 

बच्चों को अपनी संस्कृति एवं परंपराओं का सही ज्ञान नहीं है और इसकी वजह से उनमें आत्म-गौरव या सेल्फ-एस्टीम में कमी दिखाई देती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारत के गौरवशाली इतिहास को सबके सामने लाने एवं हमें अपनी समृद्ध इतिहास एवं प्राचीन युग में हमारे देश में शिक्षा, विज्ञान, चिकित्सा एवं खगोल विज्ञान में हुए आविष्कारो से परिचित करवाने पर जोर दिया गया है। 

इसी के तहत शिक्षा सप्ताह के चौथे दिन हम अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर को संभालने की दृष्टि से शा.उ.मा.वि. डमरू में प्राचार्य बी आर श्रेय के दिशानिर्देश में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी जगदीश हीरा साहू के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा सुवा, कर्मा, भोजली, जसगीत, पंथी, नृत्य व गीत, कविता आदिकी प्रस्तुति दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा जिन्होंने प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को कार्यक्रम हेतु तैयार किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news