बलौदा बाजार

भारी बारिश से डूबे खेत
27-Jul-2024 2:45 PM
भारी बारिश से डूबे खेत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश की वजह से कई खेती करने वाले किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। भाटापारा में बारिश की वजह से खेती को नुकसान हुआ है।

भाटापारा में लगातार हो रही बारिश से किसानों के खेत और खेत का मेड पानी से लबालब भरा हुआ है। कॉलोनाइजर के द्वारा रोड निर्माण करने से खेत का पानी निकासी का कोई रास्ता नहीं है। अधिकारियों से कुछ सालों से किसान के द्वारा शिकायत की जाती है। लेकिन निराकरण आज तक नहीं हुआ है।

खेत में कुछ सालों से पानी निकासी नहीं होने से बीज और फसल खराब होने से कृषि बैंक के कर्ज से मुक्त नहीं हो पा रहा है। किसान कर्ज मुक्त नहीं होने के कारण खेती के लिए बैंक से भी सहायता नहीं मिल पा रही है। अन्य जगह से कर्ज लेकर खेती हो रही है। बारिश का पानी नहीं निकलने की वजह से बीज सडऩे से फिर किसान कर्ज में डूब जाएगा।

वहीं समीपस्थ ग्राम पंचायत ढाबाडीह में अवैध कॉलोनी एवं बाईपास रोड में पुलिया निर्माण छोटी कर देने से ढाबाडीह के निचले बस्ती डूब गया है, समाचार लिखें जाने तक किसी भी प्रशासनिक अमला नहीं पहुंच पाया है, जिससे डूबे हुए घर वालों को राहत प्रदान किया जा सके।

छत्तीसगढ़ में अगले दो तीन दिनों तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। साथ ही प्रदेश में लागतार मानसून की सक्रियता बढ़ रही है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश जगहों में बारिश हो रही है। बीते गुरुवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश और एक-दो जगह पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news