बलौदा बाजार

भारी बारिश से आवागमन ठप
27-Jul-2024 2:47 PM
 भारी बारिश से आवागमन ठप

बलौदाबाजार, 27 जुलाई। अंचल में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है, वहीं नदी किनारे स्थित गांव धमनी में भी वन विश्रामगृह से पहुंच मार्ग पर नाला में पानी के कारण आवागमन  बाधित है।

 प्राथमिक एवं मिडिल तथा हाईस्कूल (वैकल्पिक भवन) में पानी का सैलाब घुस रहा है। खेत पानी से लबालब हैं, वहीं गांव की गलियों भी तरबतर हैं। गौशाला गोकुल पारा भी पानी से प्रभावित हो रहा है।  महानदी अपने अथाह जलराशि के साथ बहाव पर शबाब में है, जिसके कारण 500 हेक्टेयर जंगल का पानी और समुचे खेतों का पानी की निकासी बाधित है। धमनी पहुंचने के लिए एक मात्र रास्ता गांव खैरी होकर ही जा सकता है। धमनी की गलियों मे पानी का सैलाब चल रहा है। वन विश्राम गृह में  कोई परेशानी न हो, इसके लिए अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति धमनी रामनारायण यादव द्वारा सतत सम्पर्क बनाया जा रहा है।  ग्राम पंचायत धमनी के सरपंच प्रतिनिधि हरदयाल पैकरा उपसरपंच मिनेंद यादव द्वारा बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। ग्राम के मितानिन लछनी बाई यादव, संतोषी यदु, अक्ती पटेल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के संजय पैकरा के निर्देशन में ग्रामवासियों को पानी गर्म करके पीने के सलाह दिए जाने की सलाह मलेरिया एंव अन्य बरसाती बीमारियों से बचने की सलाह दी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news