रायगढ़
दोस्तों संग नहाने गया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जुलाई। जिले में मेहमान गए एक मासूम बच्चे की तालाब नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आमानारा में कल शाम अपने दोस्तों के साथ नहाने तालाब गए एक सात साल के मासूम संजीवन टोप्पो की गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक मिरिगुडा का रहने वाला था और 5-6 दिन पहले मेहमानी में अपने फूफा के घर आमानारा आया हुआ था। बताया यह भी जा रहा है कि सभी बच्चों में संजीवन सबसे बड़ा था। जैसे ही वह नहाने अंदर गया तब डूबने लगा। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने मदद से आवाज लगाई, तब कुछ लोगों के द्वारा बच्चे को तालाब से बाहर निकाला गया और फिर परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए मासूम को धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। धरमजयगढ़ पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।