बालोद

पहली बारिश में ही बस्तियों में भरा पानी
01-Aug-2024 2:16 PM
पहली बारिश में ही बस्तियों में भरा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता       

दल्ली राजहरा, 1 अगस्त। बारिश की शुरुआती दिनों में ही नगर पालिका दल्ली राजहरा एवं चिखलाकसा क्षेत्र में पानी भराव से वार्ड वासियों में दहशत का वातावरण सफाई व्यवस्था को लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय दल्ली राजहरा में भारतीय जनता पार्टी दल्ली राजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें दल्ली राजहरा एवं चिखलाकसा के वार्ड नं. 11 मधुरा नगर एवं वार्ड नं.13 के मध्य में बारहमासी नाला है. नाला में दल्ली राजहरा नगर पालिका क्षेत्र उक्त नाला से पहाड़ी क्षेत्र एवं माईन्स से बारिश का पूरा पानी बहकर उक्त नाला के माध्यम से दल्ली राजहरा नगर क्षेत्र से होते हुए चिखलाकसा नगर पंचायत क्षेत्र में पहुंचता है।

उक्त नाला नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा का मुख्य निकासी नाला है। उक्त नाला पहले लगभग 22 से 25 फीट चौड़ा था जिससे बारिश के पानी का बहाव बिना अवरोध के आसानी से निकासी हो जाता था। जिससे बाढ़ जैसी समस्या रोड व घरों में नाले का पानी नहीं घुसता था। परन्तु 02-03 वर्षों से उक्त नाले में मलबा, मुरूम डाल-डालकर अवैध कब्जा किया गया है एवं अनावश्यक झाडिय़ों के कारण 22 से 25 फीट चौड़े नाले की चौड़ाई सँकरा होकर लगभग 8 फीट की हो गई है। इस कारण बारिश का पानी रोड में और वार्ड नं.11 के वार्डवासीयों के घरों में घुस जा रहा है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 23 में भी लोगों के घर में पानी भर गया है जिससे वार्डवासियों के मकानों में पानी भरने से मकानों का नींव कमजोर हो रहा है। कच्चे मकानों के गिरने की सम्भावना बढ़ गई है। जिससे जान-माल की हानि का खतरा बना हुवा है। बिजली के खम्भे भी आंशिक रूप से पानी में डूब गये हैं इस कारण विद्युत दुर्घटना की पूर्ण सम्भावना बनी हुई है।

इस समस्या से वार्ड नं.11, 12 एवं वार्ड न.13 चिखलाकसा तथा वार्ड नं. 23 (उडिय़ा पारा), वार्ड नं.24 (साहू सदन मार्ग) प्रभावित है। इस संबंध में पूर्व में कई बार नगर पंचायत अधिकारी, चिखलाकसा एवं नगर पालिका परिषद अधिकारी, दल्ली राजहरा को सूचित किया जा चुका है किन्तु कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं किया गया है। जिससे समस्या यथावत् बनी हुई है।

मंडल अध्यक्ष द्वारा सूचित किये जाने पर  सिटी मजिस्ट्रेट कर्क सोनकर द्वारा तत्काल मुख्यनगर पालिका अधिकारी चिखलाकसा को लेकर स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे एवं अधिकारियों को निर्देशित कर व्यवस्था को ठीक करने का तत्काल निर्देश दिया एवं नाले में किये गये अवैध कब्जा (मलबा, मुरूम) एवं झाडिय़ों को हटाकर सफाई करवाए, जिससे जल भराव की समस्या से मुक्ति मिलें एवं नाले को पूर्व स्थिति में लाये। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी  मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, सुरेश जयसवाल,जगेंद्र भारद्वाज (अधिवक्ता),पीतांबर रावटे कनकलता तिवारी, हिमानी पांडेय, रेशमा बानो आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news