बालोद

डिप्टी सीएम शर्मा को नपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
17-Jul-2024 2:29 PM
डिप्टी सीएम शर्मा को नपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा,17 जुलाई। नगर क़ी मूलभूत मांगों को पूर्ण करने संबंधी मांगों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने बालोद आगमन पर डिप्टी सीएम एवं प्रभारी मंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

सौंपे ज्ञापन में श्री नायर ने कहा है कि लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा नगर की जनता के सर्वगीण विकास हेतु और नगर को आदर्श नगर स्थापित करने की दिशा में मांगों को पूर्ण करने नगर की बेहतर भविष्य के अति आवश्यक है। ये है प्रमुख मांगे-जल आर्वधन योजना के अंतर्गत अधूरे कार्य से रोड खोदकर छोड़ दिया गया है जिसे पूर्ण किया जाये।नगर में गिरते शिक्षा स्तर को सुधार करने केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना की जाए। क्योकि नगर में केन्द्रीय कर्मचारियों की संख्या अधिक है। पुराना बाजार वीर नारायण सिंह चौक से अंतिम छोर तक रोड डामरीकरण एवं टाउनशीप के समस्त जर्जर रोड का डामरीकरण कार्य किया जाये। डेम साइड फाइंस से पट चुका है जिसकी सफाई अति आवश्यक है ताकि जल संग्रहण हो और जल स्तर को सुधारा जा सके एवं उसका सौंदर्यीकरण किया जा सकें। 50 बिस्तर शासकीय अस्पताल का जल्द ही 100 बिस्तर शासकीय अस्पताल के क्षमता  रूप में परिवर्तित किया जाए एवं प्रसूति एवम हड्डी रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करने की जाए।

झरण मंदिर का जलकुण्ड सफाई एवं सौदंर्गीकरण के लिए अनुदान राशि स्वीकृत किया जाये। बीएसपी द्वारा निर्मित पैलेट प्लांट में स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियुक्त किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news