बालोद

व्यापारी संघ संग संस्थाओं ने निकाली बाइक रैली
28-Aug-2024 4:08 PM
व्यापारी संघ संग संस्थाओं ने निकाली बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 28 अगस्त।
नगर में सर्व सुविधायुक्त 100 बिस्तर सरकारी अस्पताल एवं मेडिकल कालेज का निर्माण सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह 11 बजे शहरवासियों ने विशाल बाइक रैली निकाली। रैली गुप्ता चौक से प्रारंभ होकर गांधी चौक पुराना बाजार, माइंस आफिस श्रमवीर चौक, बस स्टैंड से अटल चौक चिखलाकसा से वापस आकर गुप्ता चौक में आमसभा के रूप में तब्दील हुई। सभा में विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रमुखों ने आंदोलन को लेकर अपनी बात कही।

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में निकाली गई बाइक रैली में शामिल विभिन्न संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए।
राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के नेतृत्व में शहर की मूलभूत सुविधाओं के लिए किए जाने वाले आंदोलन को अनेक संस्था व समाज का समर्थन प्राप्त हुआ। इसमें सरपंच संघ, सर्व आदिवासी समाज, बौद्ध समाज, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, संयुक्त खदान मजदूर संघ, इंटक, छत्तीसगढ़ समन्वय समिति, राजहरा परिवहन संघ, पुराना बाजार विकास व संघर्ष समिति, कुसुमकसा व्यापारी संघ, अनाज किराना व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स इकाई दल्लीराजहरा, साहू समाज, बंगाली समाज, मानिकपुरी समाज, भूतपूर्व सैनिक संघ, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, मुस्लिम समाज, महाराष्ट्र मंडल, उत्कल समिति, जैन समाज, गुजराती समाज, अग्रवाल समाज, राजपूत समाज, ब्राह्मण समाज, जायसवाल समाज, सिंधी समाज, सिख समाज, थोक व चिल्हर सब्जी विक्रेता संघ शामिल है।

राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विशाल मोटवानी ने बताया कि 28 अगस्त को शाम सात बजे से नगर में पूरे शहर का आधा घंटा बिजली बंद रखकर प्रशासन का विरोध किया जाएगा। वहीं 29 अगस्त को शाम को नगर में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी। क्षेत्र के रहवासी अब जमीनी स्तर की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हैं। इसकी शुरुआत मंगलवार को रैली निकालकर की गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news