बालोद

एक साथ पांच पुस्तकों का विमोचन
20-Aug-2024 2:53 PM
एक साथ पांच पुस्तकों का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दल्ली राजहरा, 20 अगस्त।
लौह नगरी दल्ली राजहरा में प्रख्यात लेखिका डॉ. शिरोमणि माथुर  द्वारा रचित तीन पुस्तक सहित पांच पुस्तकों का विमोचन हुआ, जिसमें डॉ. शिरोमणि माथुर की-आओ चले गगन के पार, राहे कहानी संग्रह एवं लाए स्वर्ग धरा पार है।

इस संबंध में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित लेखिका डॉ. शिरोमणि माथुर से चर्चा की गई, तब उन्होंने बताया कि आओ चले गगन के पार, एक मध्यमवर्गी परिवार के जीवन को जीने में जो परेशानियां आती है उनको मैंने इस लेख के जरिए से चित्रित किया है, जिसमें आर्थिक परेशानी, व्यापार के संबंध में परेशानी , वर्तमान स्थिति में उनका जीवन कैसे प्रभावित होता है। यह सब इस पुस्तक में चित्रित किया गया है।

लाये स्वर्ग धरा पर इस स्थिति को चित्रित किया है। हम अपने मन में अशांत लेकर चलते हैं आज मानव जीवन दुखी है अपने मन से अशांत है।, उसी से प्रेरणा लेकर मैं यह पुस्तक लिखी है। सुख भौतिक साधनों में नहीं है सुख समाज के हित में है और परमात्मा से जुड़ाव में है।

दल्ली राजहरा के माथुर सिनेमा फ्लेक्स में हस्ताक्षर साहित्य समिति के तत्वावधान में पुस्तक विमोचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. शिरोमणि माथुर द्वारा रचित तीन पुस्तक सहित कुल पांच पुस्तकों का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि मुंबई के इंद्र बहादुर सिंह से दादू लाल सोनी गुरूर से मोहन प्रसाद चतुर्वेदी ,उर्दू अकादमी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन इदरीश गांधी पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेई पूर्व मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी विनय कुमार पाठक नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा राजहरा के अलावा गणमान्य नागरिक , विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष ठाकुर ने क। कार्यक्रम में मंच संचालन राजेंद्र भारद्वाज ने किया तथा कार्यक्रम के आयोजक समाज सेवी आशुतोष माथुर के नेतृत्व में सफलतापूर्वक कार्यक्रम संचालित हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news