बालोद

विभिन्न धार्मिक आयोजनों पर बैठक
17-Jul-2024 2:35 PM
विभिन्न धार्मिक आयोजनों पर बैठक

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विस्तार पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 17 जुलाई। गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा में ब्लॉक स्तरीय विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बाल संस्कार शाला, गुरु पूर्णिमा पर्व मनाने , 24घंटे का अखंड जाप एवं, मंदिर निर्माण से पहले मां गायत्री, परम पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीय माताजी,को प्रतिस्थापित करने का विचार विमर्श किया गया एवं 28 जुलाई रविवार को बाल संस्कार शाला हेतु आचार्य प्रशिक्षण का आयोजन करने की बात हुई।

 डौंडी ब्लॉक में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा इस बार 120 विद्यालय में पहुंचने की बात कही गई। लगभग 2500 बच्चे बैठाने पर जोर दिया जाएगा । गुरु पूर्णिमा पावन पर्व पर 24 घंटे का अखंड जाप भी किया जाएगा। एवं उसी दिन पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ तथा विभिन्न संस्कार निशुल्क कराए जाएंगे।

 इस बैठक में विशेष रूप से हीरालाल पवार  (व्यवस्थापक) पुरुषोत्तम लाल सोनवानी, हुलास कुमार देवांगन (मुख्य ट्रस्टी),  बंशीलाल रावटे, श्री विजेंद्र विश्वकर्मा, नंदकिशोर पिस्दा (ब्लॉक समन्वयक), नाथूराम सिवाना,  राजेंद्र कुमार ठाकुर,  टीकम लाल साहू, सोनसाय लटियारे, धर्मपाल नायक, डोमन चावरे, अर्चना देशमुख, हेमलता यादव, श्रीमती चंपा साहू एवं मंदिर के परिवाजक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news